कपूरथला में हादसा: सब्जी मंडी क्षेत्र में देर रात गिरी 100 साल पुरानी इमारत

मंगलवार से कपूरथला में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद देर रात लगभग 2:30 बजे इमारत अचानक गिर गई। आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग बाहर निकल आए। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

कपूरथला की पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में मंगलवार देर रात को एक खस्ताहाल इमारत भरभरा कर गिर गई। इमारत के सामने से गुजर रही बिजली की तारों पर मलबा गिरने से तार और आसपास लगे बिजली के खंभे टूट गए। पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

सब्जी मंडी में दिन के समय काफी भीड़ होती है। अगर दिन के समय यह हादसा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

सब्जी मंडी के दुकानदारों से मिली जानकारी के अनुसार यह खस्ताहाल इमारत पिछले 8-9 साल से बंद पड़ी थी। यह इमारत लगभग 100 वर्ष पुरानी बताई जा रही है। इसमें किसी समय बाली समोसे वाले की दुकान हुआ करती थी जिसके देहांत के बाद से यह इमारत बंद पड़ी थी।

मंगलवार से कपूरथला में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद देर रात लगभग 2:30 बजे इमारत अचानक गिर गई। आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग बाहर निकल आए। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है। इमारत का मलबा बिजली के तारों पर गिरने से आसपास लगे कई बिजली के खंभे टूट गए हैं। पॉवरकॉम विभाग को सूचना दे दी गई है। घटना स्थल पर इमारत के मलबे को हटाने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button