कपिल शर्मा की फिर बढ़ीं मुश्किलें, आ गई ये नई मुसीबत

मुंबई : कपिल शर्मा ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए अपने शो में भारती सिंह की एंट्री करवाई थी. लेकिन इसका भी कपिल को कोई फायदा नहीं हुआ. अब कपिल की मुश्किलें बढ़ गई. इससे कॉमेडी शो के फैंस को भी झटका लग सकता है. कपिल के शो के दो मेम्बर के बीच भयंकर झगड़ा हो गया.

गिरती टीआरपी के चलते कपिल को शो पर कम पैसों में काम करना पड़ रहा है.

खबरों के मुताबिक भारती और किकू शारदा का झगड़ा हो गया है. भारती और किकू की आपस में बिलकुल नहीं बनती है. दोनों को शो के दौरान भी एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आते हैं. दोनों एक साथ काम करने में कम्फर्टेबल नहीं है.

भारती और किकू दोनों के बीच पहले से रिश्ते खराब थे. ‘कॉमेडी सर्कस’ में दोनों साथ परफॉर्म करते थे लेकिन दोनों के बीच झगड़े के बाद किकू ने शो छोड़ दिया था.

झगड़े की बात को लेकर भारती और किकू ने अफवाह कहा है.

ऐसा लग रहा है कि कपिल के मुसीबत के बादल छट ही नहीं रहे हैं. एक के बाद एक नई परेशानी उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है.

बीते दिनों कपिल के शो से कई बड़े एक्टर शाहरुख खान, अर्जुन कपूर और अनिल कपूर बिना शूटिंग के ही लौट गए थे. कपिल डिप्रेशन की वजह से तीन बार शो पर बेहोश हो चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button