कपिल ने Whatsapp पर भेजा बुलावा, तो ट्विटर पर फराह ने दिया ये जवाब

फराह खान वैसे तो हमेशा फन मूड में नजर आती हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने ऐसा ट्वीट किया जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा था. उन्होंने ट्वीट में उन लोगों को लताड़ा जो व्हाट्सऐप करके पार्टियों या प्रीमियर में इनवाइट करते हैं.कपिल ने Whatsapp पर भेजा बुलावा, तो ट्विटर पर फराह ने दिया ये जवाब

उन्होंने लिखा- प्रिय असभ्य लोगों, अगर आप चाहते हैं कि मैं आपका प्रीमियर/प्रीव्यू/पार्टी अटेंड करूं तो मुझे व्हाट्सऐप पर ‘जनता इनवाइट’ मत भेजिए. आप मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. आप कम से कम एक पर्सनल कॉल तो कर ही सकते हैं. अगर आपके पास इसके लिए समय नहीं है तो आपको कैसे लगा कि मेरे पास आपके लिए तैयार होकर आने का समय है?

फराह ने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा कपिल शर्मा की तरफ लग ला रहा है. उन्होंने 29 नवंबर को यह ट्वीट किया था और 30 नवंबर को कपिल की फिल्म ‘फिरंगी’ का प्रीमियर था. प्रीमियर में बॉलीवुड का कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आया.

कपिल की जिंदगी में पिछले कुछ समय से कुछ अच्छा नहीं चल रहा और लगता है अब फराह खान भी उनसे नाराज हो गई हैं.

आपको बता दें कि ‘फिरंगी’ 1 दिसंबर को रिलीज हो गई है. यूएई में फिल्म गुरुवार को ही रिलीज हो गई थी. पहले दिन फिल्म ने वहां 57.13 लाख रुपये की कमाई की. वहां फिल्म 65 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है.

कुछ ट्रेड एनालिस्टों की माने तो फिल्म भारत में पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अपनी फिल्म को लेकर कपिल भी बहुत कॉन्फिडेंट हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी ये एक्ट्रेस, बोल्ड लुक में नजर आयी कैटरीना-दीपिका

उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था- मैंने फिल्म देखी है. मैं खुद का क्रिटिक हूं और स्टेज पर दूसरे आर्टिस्टों को भी जज करता हूं. अगर मुझे कुछ पसंद नहीं आता है तो मैं मुंह बनाता हूं. उन्हें यह पता है और उन्हें यह अच्छा भी लगता है क्योंकि हमारा काम लोगों को अच्छा कटेंट देना है. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी एक्टिंग को जज करें. पहले दिन लोग इसलिए आएंगे क्योंकि वो आपसे प्यार करते हैं. दूसरे दिन लोग दूसरों से पूछ कर फिल्म देखने आएंगे. मैंने बहुत मेहनत से पैसे कमाए हैं. मैंने सारे पैसे इसमें लगा दिए हैं. मैं नहीं चाहता कि लोग इसे देखने के बाद मुझे गाली दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button