कपिल के शुक्रिया के जवाब में सुनील ग्रोवर ने कहा यह मेरा भी शो था

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले हफ्ते शो के 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया था. इस मौके पर कपिल ने शो का हिस्सा रहे सुनील ग्रोवर का बिना नाम लिए शुक्रिया कहा था. इसका जवाब देते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा है कि यह कपिल का ही नहीं मेरा भी शो था.

एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा है, ”इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कपिल मेरा नाम लें या फिर नहीं लें. ‘द कपिल शर्मा शो’ मेरा भी शो रहा है और मैं इसका अहम हिस्सा था.”

सुनील का कहना है कि जब यह मेरा भी शो रहा है तो कपिल मुझे शुक्रिया क्यों कह रहे हैं. सुनील ने बताया अभी उनके पास नए शो को लेकर बहुत सारे ऑफर्स हैं, पर उन्होंने किसी के लिए भी हां नहीं बोला है.

सुनील ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही वह कुछ नया जरूर करने जा रहे हैं. हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि सुनील ग्रोवर जल्द ही सोनी टीवी पर एक नया शो लेकर आ सकते हैं.

आपको बता दें कि 16 मार्च को एक फ्लाइट के दौरान कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा हो गया था. इस फ्लाइट में नशे की हालत में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर पर अपना जूता फेंक दिया था.

अभी-अभी: यूपी में दंगे, बीजेपी के बड़े लीडर ने दिए मुस्लिमों पर गोली चलाने के आदेश, चारों तरफ मचा हड़कंम

सुनील ग्रोवर इस विवाद के बाद से ही द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं है. कपिल शर्मा की और से उन्हें मनाने की बहुत सारी कोशिशें की गई थीं, लेकिन सुनील अब इस शो में कभी वापस नहीं आने का मन बना चुके हैं.

हाल ही में सामने आईं खबरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर के जानें के कारण शो की टीआरपी में भारी गिरावट के चलते जल्द ही इस शो को बंद किया जा सकता है. खबरों में दावा किया गया था कि सलमान ‘दस का दम शो’ के जरिए इस शो को रिप्लेस कर सकते हैं.

Back to top button