कन्या पूजन व हवन के बाद मंगलवार से शुरू होगा प्रतिमा विसर्जन….

नवरात्र के नवें दिन देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। चारों तरफ मां भगवती के जयकारे गूंज रहे थे। हर कोई मां की महिमा का गुणगान करता दिखा। कन्या पूजन व हवन कर व्रत रखने वालों ने मातारानी से मनवांछित फल प्रदान करने की कामना की। प्रतिमा विसर्जन मंगलवार से शुरू होगा, जो दो दिनों तक चलेगा।

शहर के काली भवानी मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक हवन-पूजन कार्यक्रम चलता रहा। नवरात्र का व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया। कन्याओं को वस्त्र भेंट करने के साथ ही दक्षिणा दी गई। रानीबाजार के पुरानी गल्ला मंडी में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां वैष्णो देवी की गुफा भी सजाई गई है। ददुआबाजार, साहबगंज सोनारगली, आवास विकास कॉलोनी, विष्णुपुरी कॉलोनी, नूरामल मंदिर, मारवाड़ स्कूल के पास आदि स्थलों पर स्थापत मां की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भींड़ लगी रही। खैरा भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन किया। उमरी बेगमगंज के मां वाराही देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। काली भवानी मंदिर पोर्टरगंज में जागरण का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक आरके नैय्यर व हिदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदाकांत पांडेय ने किया। यहां पर आयोजित जागरण में पूरी रात कलाकारों ने देवी गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button