कन्या पूजन में आपकी बेटी दिखेगी सबसे अलग, अगर उसे पहनाएंगे ये 5 आउटफिट

अगर आपके घर पर भी कन्या है, जिसे आप अष्टमी-नवमी के मौके पर खास अंदाज में तैयार कर सकती हैं। यहां हम बिटिया रानी को तैयार करने के लिए कुछ विकल्प आपको देने जा रहे हैं।

नवरात्रि के अंतिम दिन यानी अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन छोटी कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजित किया जाता है। ऐसे में हर माता-पिता की यह इच्छा होती है कि उनकी बिटिया रानी सबसे सुंदर, संस्कारी और प्यारी दिखे, ताकि जब वो कन्या पूजन में शामिल हो, तो सबकी नजरें उसी पर टिक जाएं।

यदि आप भी ऐसा कुछ चाहते हैं, लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि बिटिया रानी को कैसे तैयार करें तो ये लेख आपके काम का है। इस मौके पर आप अपनी बेटी को न सिर्फ पारंपरिक परिधान में सजा सकती हैं, बल्कि उसके लुक को और खास बना सकती हैं। यहां हम नन्ही कन्या के आउटफिट के कुछ विकल्प देने जा रहे हैं।

पहला लुक
दुर्गा अष्टमी और नवमी के मौके पर आप अपनी बिटिया रानी को ऐसी लाल पार साड़ी पहना सकती हैं। ऐसी साड़ी बंगाली कल्चर में काफी महत्व रखती है, जिसे खासतौर पर दुर्गा पूजा के मौके पर पहना जाता है। इसलिए आप अपनी बिटिया रानी को ये साड़ी पहना सकती हैं।

दूसरा लुक
इस तरह की साड़ी का कनेक्शन भी दुर्गा पूजा से होता है। इसलिए आप अपनी बिटिया रानी को ये भी पहना सकती हैं। इसे पहनाते समय पिन्स इस्तेमाल करने की बजाय आप इसे सुई-धागे से सिल दें। इससे बच्ची को पिन लगने का खतरा नहीं रहेगा। इसके साथ उसे हाथों में चूड़ी अवश्य पहनाएं।

तीसरा लुक
यदि साड़ी वाला लुक नहीं लेना है तो अपनी बिटिया को ऐसा शरारा पहनाएं। इस तरह का शरारा आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगा। ये जरूरी नहीं है कि इसके साथ आप दुपट्टा भी उसे पहनाएं। बिना दुपट्टे से ऐसा शरारा पहनकर आपकी बिटिया काफी सहज रहेगी।

चौथा लुक
कुछ अलग सा और क्यूट सा लुक चाहिए तो ऐसी गुलाबी स्कर्ट और क्रॉप टॉप आपकी बिटिया के लुक को प्यारा दिखने में मदद करेगा। इसके साथ उनके बालों को खुला रखकर उसमें बो क्लिप लगाएं। बाजार में एक से बढ़कर एक क्यूट-क्यूट से हेयर क्लिप्स आसानी से मिल जाते हैं।

पांचवा लुक
यदि आपकी बिटिया को ऐसे कपड़े पहनना पसंद है, जिसमें वो सहज रहें तो उसे ऐसी धोती स्टाइल की पायजामी और कुर्ती पहनाएं। इस आउटफिट को इंडो वेस्टर्न कहा जा सकता है। इसलिए इसे पहनाकर उन्हें कंफर्टेबल रहने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button