कनाडा में भारतीय वर्कर के साथ लड़के ने की बदतमीजी, बोला-अपने देश वापस जाओ

वीडियो में दिख रहा है कि एक जवान लड़का काउंटर के पास खड़ा होकर उस भारतीय महिला को भद्दी बातें बोल रहा है। वो बार-बार कहता है, “अपने देश वापस जाओ।” महिला भी चुप नहीं रहती, पलटकर उससे सवाल करती है, “क्या तुम यहां काम करना चाहते हो?”
कनाडा से इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को गुस्से और हैरानी में डाल दिया है। ओंटारियो के ओकविले में बने एक ब्रांड आउटलेट में काम करने वाली भारतीय महिला कर्मचारी के साथ एक विदेशी युवक ने गाली-गलौज कर दी। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और जैसे ही वीडियो X पर आया, लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि एक जवान लड़का काउंटर के पास खड़ा होकर उस भारतीय महिला को भद्दी बातें बोल रहा है। वो बार-बार कहता है, “अपने देश वापस जाओ।” महिला भी चुप नहीं रहती, पलटकर उससे सवाल करती है, “क्या तुम यहां काम करना चाहते हो?” इस पर वो लड़का तुनक कर जवाब देता है, “नहीं।” फिर महिला फिर से कहती है, “तो फिर तुम होते कौन हो मुझे वापस भेजने वाले?” इतना सुनते ही लड़का और भड़क जाता है और कैमरे की तरफ मुंह करके गालियां देने लगता है। करीब 20 सेकंड का ये वीडियो यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन इंटरनेट पर बवाल मचा देता है।
भारतीय महिला के साथ विदेशी आदमी ने की बदतमीजी
बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना 26 अक्टूबर को हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला उस वक्त शिफ्ट पर थी और अचानक ये शख्स वहां आकर हंगामा करने लगा। उसने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि महिला को परेशान भी किया। महिला ने समझदारी दिखाते हुए वीडियो बना लिया ताकि सच्चाई सामने आ सके। X पर इस वीडियो को सबसे पहले @bettybloodclot नाम के यूजर ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “अपने देश वापस जाओ, तुम बदबूदार भारतीय।” इतना ही नहीं, उसने आगे लिखा कि “कनाडाई युवा मूर्ख नहीं हैं, उन्हें पता है कि उनकी नौकरियां कौन छीन रहा है।” इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक किया और सैकड़ों ने कमेंट्स किए। वीडियो अब तक 16 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एक और यूजर @gharkekalesh ने भी वही वीडियो शेयर किया। इसके बाद तो भारतीय यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर जवाब दिए। किसी ने कहा, “ये लड़का बच्चा है, लेकिन सोच बहुत जहरीली है। क्या उसे सच में लगता है कि एक फास्ट-फूड वर्कर ने उसकी नौकरी छीन ली?” किसी ने लिखा “उसे स्कूल भेजो, पढ़ाई करेगा तो खुद नौकरी मिल जाएगी।” एक और यूजर ने तंज भरे लहजे में लिखा, “ये 1950 का जमाना नहीं है, अब दुनिया बदल चुकी है।” किसी ने कहा, “कोई भी श्वेत बच्चों की नौकरी नहीं छीन रहा क्योंकि अगर उन्हें नौकरी मिल भी जाए तो वो उस पर काम नहीं करना चाहते।”





