कटा देश का सबसे बड़ा चालान, चालान की राशि जानकर हिल गया पूरा देश

नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. इसके क्रम में दिल्‍ली में एक ट्रक का एक लाख रुपये से अधिक का चालान काट दिया गया. संभवत: यह देश का अभी तक का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान  बताया जा रहा है.

राजकोट पुलिस की अनोखी पहल, ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को खिला रही लड्डू

दरअसल, राजस्थान निवासी एक ट्रक मालिक के ट्रक को बीते पांच सितंबर को ओवरलोडिंग के चलते पकड़ा गया था, जिसके बाद ओवरलोडिंग के लिए उसका 1,41,700 रुपये का चालान काटा गया. 

इसके बाद ट्रक के मालिक ने बीते 9 सितंबर को रोहिणी जिला अदालत में मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट- 04 (नॉर्थ-वेस्‍ट) के समक्ष जाकर जुर्माने की राशि का भुगतान किया. ट्रक के मालिक भगवान राम की तरफ से जुर्माने की राशि अदालत में जमा कराई.

देशभक्ति से लबरेज है चंद्रयान एंथम, एक बार जरुर देखे पूरा वीडियो…

उल्‍लेखनीय है कि मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 जुलाई माह में संसद में पारित किया गया था, जिसके बाद बढ़े हुए जुर्माने 1 सितंबर से लागू हो गए थे. इसके बाद से ही पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन वालों के भारी चालान किए जा रहे हैं, जो सुर्खियों में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button