कटरीना ने शशि कपूर के लिए लिखा ऐसा पोस्ट, जिसे पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम

सुपरस्टार शशि कपूर के निधन के बाद से बॉलीवुड में उदासी का माहौल छाया हुआ है। एक तरफ जहां उनकी अंतिम यात्रा पर फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों का जमावड़ा देखा गया, वहीं कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर शशि कपूर के लिए अपने विचार रखते हुए एक्टर रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ ने भी एक पोस्ट लिखा। उन्होंने इस पोस्ट में अपने मन की बात कह डाली।
 आपको बता दें कि कटरीना कैफ शशि कपूर के पोते यानि एक्टर रणबीर को डेट करने के दौरान साल 2015 में शशि कपूर के घर पर क्रिसमस लंच पर गईं थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने फेसबुक पर दिवंगत एक्टर की याद में दिल को छू ले वाली एक पोस्ट शेयर की है।
 
उन्होंने लिखा है, ‘उस दिग्गज स्टार की हसीन यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, जिन्होंने क्लासिक सिनेमा के उस दौर को अमर बना दिया। शशि जी हमारी और आने वाली पीढ़ीके लिए आइकॉन थे और हमेशा रहेंगे…उनके सिनेमा को दिए गए बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा #RIPShashiKapoor’
 
Katrina Kaif

16 hours ago

Immortalising an era of classic cinema, a legend leaves us with precious memories. Shashiji was and will always be an icon for all of us and generations to come …. His impactful contribution to cinema will be cherished forever #RIPShashiKapoor

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button