कजाकिस्तान में बीमार राजस्थानी छात्र को एयरलिफ्ट करने की मांग

नागौर सांसद व आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जयपुर जिले के शाहपुरा निवासी और कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र राहुल घोसलिया को तत्काल एयरलिफ्ट कर भारत लाने की मांग रखी। राहुल पिछले कई दिनों से कजाकिस्तान में गंभीर रूप से बीमार हैं और वेंटिलेटर पर हैं। सांसद बेनीवाल ने मंत्री को अवगत कराया कि वहां उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र की जान को खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी बेनीवाल ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत कर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की अपील की थी।
परिजनों को भी ले गए मंत्री से मिलने
सांसद बेनीवाल राहुल के परिजनों और रिश्तेदारों को भी साथ लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पहुंचे। उन्होंने मानवीय आधार पर इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की आवश्यकता जताई। बेनीवाल ने कहा कि यह अति संवेदनशील मामला है और विदेश मंत्रालय सहित संबंधित विभागों के समन्वय से शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।
गडकरी ने दिए मदद के निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बात की। गड़करी ने राहुल को जल्द से जल्द भारत लाकर उचित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले पर नजर बनाए रखेंगे और हरसंभव मदद सुनिश्चित की जाएगी।