कचरा फैलाने वाले सावधान, इधर-उधर कूड़ा फैलाने वालों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना

ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी ने नया सख्त नियम लागू किया है। अब अगर कोई व्यक्ति सड़क या किसी सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया, तो उसे मोटा जुर्माना भरना पड़ेगा।
बेंगलुरु में इन दिनों कचरे की समस्या सिरदर्द बन चुकी है. सड़कें, गलियां और सार्वजनिक जगहें अक्सर कूड़े से भरी नजर आती हैं। लोग घर से निकलते वक्त या गाड़ी में सफर करते हुए बिना सोचे समझे कहीं भी कचरा फेंक देते हैं। इससे न सिर्फ शहर की खूबसूरती खराब होती है बल्कि बदबू और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अब इस बढ़ती लापरवाही को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी ने मिलकर एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति सड़क या किसी सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंकता हुआ पकड़ा गया तो उसे भारी जुर्माना देना पड़ेगा। इतना ही नहीं उसकी करतूत का वीडियो भी बनाया जाएगा और सोशल मीडिया पर डाला जाएगा ताकि बाकी लोग भी सबक लें। अधिकारियों का कहना है कि जब तक लोग खुद जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, तब तक शहर को साफ रखना मुश्किल होगा।
क्या कहते हैं नए नियम
नए नियम के मुताबिक, जो भी कचरा फैलाते पकड़ा जाएगा, उससे 2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा एक और अनोखी सजा तय की गई है। ऐसे लोगों के घर के बाहर ही कचरे का ढेर लगा दिया जाएगा। ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो और शर्मिंदगी महसूस हो। प्रशासन का मानना है कि जब किसी को अपनी हरकत का सीधा असर खुद पर दिखेगा, तभी उसमें सुधार आएगा।
कचरा फैलाने को लेकर आ रही थीं शिकायतें
दरअसल पिछले कुछ महीनों से शहर के कई इलाकों से शिकायतें आ रही थीं कि लोग खुले में कचरा डाल रहे हैं। कुछ लोग तो गाड़ी से चलते-चलते खिड़की से रैपर या बोतल फेंक देते हैं। कई बार तो घरों से ही लोग सुबह या रात को चुपके से सड़क किनारे कूड़ा डाल जाते हैं। इससे नालियां जाम हो जाती हैं, मच्छर पनपते हैं और पूरा इलाका बदबू से भर जाता है। इस आदत से परेशान होकर अब BBMP ने ठान लिया है कि अब सफाई में कोई समझौता नहीं होगा।
प्रशासन को इस वजह से करनी पड़ी सख्ती
शहर को साफ रखने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह कैमरे लगाने का भी फैसला किया है। ताकि कचरा फेंकने वालों की पहचान आसानी से की जा सके। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को भी आदेश दिया गया है कि वे ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करें और सबूत इकट्ठा करें। सोशल मीडिया पर इस कदम को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कई लोग कह रहे हैं कि ये बहुत बढ़िया फैसला है, क्योंकि जुर्माने और शर्मिंदगी का डर ही लोगों को रोक सकता है। कुछ लोग ये भी मानते हैं कि सिर्फ सजा देना काफी नहीं, लोगों को जागरूक भी करना जरूरी है। अगर शुरुआत से ही सफाई की जिम्मेदारी सिखाई जाए तो ऐसी नौबत आए ही नहीं।





