कई साल पुरानी इस परंपरा को निभा रहे हैं रणबीर कपूर…
‘ब्रह्मास्त्र’ के अलावा रणबीर कपूर की एक और फिल्म बीते काफी दिनों से सुर्खियों में थी। इस फिल्म का नाम ‘शमशेरा’ है। ‘शमशेरा’ फिल्म का पोस्टर काफी समय पहले ही आ चुका था जिसमें रणबीर कपूर अलग लुक में नजर आ रहे थे। इस बीच ‘शमशेरा’ फिल्म से जुड़ा नया अपडेट आया है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग 1 दिसंबर से शुरू होगी जिससे पहले एक खास परंपरा निभाई गई।यशराज फिल्म्स के तले बन रही ‘शमशेरा’ फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले हमेशा की तरह यशराज स्टूडियो में खास पूजा रखी गई थी। यह मुहूर्त पूजा तब से हो रही है जब से इस स्टूडियो के संस्थापक यशराज ने इसका निर्माण किया था। इस मुहूर्त पूजा के लिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी।
जानकारी के मुताबिक इस मुहूर्त पूजा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और करण मल्होत्रा पहुंचे थे। इस मुहूर्त पूजा में संजय दत्त शामिल नहीं हो पाए थे। कहा जा रहा है कि संजय दत्त इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं जबकि रणबीर डकैत की भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘शमशेरा’ फिल्म साल 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड करियर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि संजय दत्त यशराज बैनर तले काम कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा खुद संजय दत्त ने किया था। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘शमशेरा’ का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं। आपको बता दें, इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है जिसमें रणबीर कपूर के लुक को काफी पसंद किया गया था।
‘शमशेरा’ के अलावा रणबीर कपूर की झोली में ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म है। ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें मुंबई से आई थी जिसमें रणबीर और आलिया एक साथ स्टंट करते हुए दिखाई दिए थे। ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।