कंगना रनौत ने अबतक इन बड़े बॉलीवुड सितारों से लिया पंगा, देखें पूरी लिस्ट

कंगना रनौत बॉलीवुड के साथ ही साथ कंट्रोवर्सी क्वीन भी हैं. वे अक्सर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों और विवादों में रहती हैं. वे हाल ही में वकील इंदिरा जय सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर अपने बयानों से चर्चा मेंचल रहीं हैं. कंगना कई सालों से स्टार्स, मीडियाकर्मियों, डायरेक्टर्स और बॉलीवुड सिस्टम तक से पंगा लेती आई हैं. कंगना की फिल्म पंगा के रिलीज होने से पहले जानिए उनके पंगों की लिस्ट.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना अपने करियर के शुरुआती दौर में आदित्य पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थीं. कंगना ने आदित्य पर हिंसा और हाउस अरेस्ट का आरोप लगाया था. कंगना ने इस मामले में कहा था, वो एक बेहद मुश्किल समय था. मुझे फिजिकली एब्यूज किया गया था. वो मेरी बाप की उम्र का था और जब मैं 17 साल की थी तो मुझे उसने जोर से सिर पर मारा था. उन्होंने आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.

कंगना इसके बाद शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थीं. दोनों ने साल 2009 में आई फिल्म राज में भी साथ काम किया था. हालांकि दोनों के ब्रेकअप के बाद एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए थे. अध्ययन और उनकी फैमिली ने कंगना पर ब्लैक मैजिक के आरोप भी लगा दिए थे. सुमन ने इस मामले में कहा था- मैं अपने रिलेशनशिप के चलते इमोशनल स्तर पर काफी परेशान था. कंगना को पता है कि कैसे किसी शख्स का इस्तेमाल करके उसे फेंकना होता है. मैं उनके नेचर को लेकर सालों तक खामोश रहा लेकिन उन्होंने हदें पार कर दी हैं. चूंकि मैं उनकी कॉल्स नहीं ले रहा था तो कंगना के लोग मेरी मां को फोन कर उन्हें परेशान कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:  अगली फिल्म के लिए अक्षय कुमार चार्ज कर रहे 120 Cr, ऐसी है चर्चा

ऋतिक रोशन के साथ अफेयर की खबरों ने भी कंगना को जबरदस्त रुप से चर्चा में ला दिया था. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिनमें कहा गया था कि आशिकी 3 फिल्म से कंगना को हटा दिया गया है क्योंकि इस फिल्म में ऋतिक काम करने वाले हैं. इस खबर पर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा था कि ऐसी कई बकवास अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं और कोई बेवकूफ भी बता सकता है कि ये कहां से आ रही हैं. मुझे समझ नहीं आता कि मेरे एक्स बॉयफ्रेंड अटेंशन पाने के लिए ऐसा क्यों करते हैं ? मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो चुका है और मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ती हूं. इस पर ऋतिक का भी बयान आया था. उन्होंने कहा था कि इसकी संभावना ज्यादा है कि मैं पोप को डेट करूं बजाए के उस महिला के, जिसे मीडिया मेरे नाम से उछाल रहा है.

ऋतिक के इस ट्वीट के बाद कंगना काफी गुस्से में आई थीं और कंगना ने ऋतिक पर कई आरोप लगाए थे. दोनों के बीच कई ईमेल एक्सचेंज होने का दावा भी किया. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष 3 की शूटिंग के दौरान ऋतिक और कंगना करीब आए थे. कंगना ने दावा किया था कि वे और ऋतिक रिलेशनशिप में थे लेकिन ऋतिक कंगना के साथ अफेयर होने की बात को हमेशा नकारते रहे हैं.

कंगना ने कॉफी विद करण पर नेपोटिज्म की बहस को ट्रेंड में लाने का काम किया था. वे इस शो पर सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं. उन्होंने करण के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनती है तो करण आप इस फिल्म में स्टीरियोटाइप बॉलीवुड के माफिया होंगे. ऐसे शख्स जो बाहरी लोगों के एकदम खिलाफ होगा और नेपोटिज्म का झंडा उठाने वाले लोगों में सबसे आगे दिखाई देगा, जिसे मूवी माफिया भी कहा जा सकता है. कंगना के इस बयान के बाद ही नेपोटिज्म का मुद्दा जबरदस्त रुप से इंडस्ट्री और बॉलीवुड से बाहर चर्चा में आ गया था.

साल 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिमरन के दौरान भी काफी विवाद हुआ था. कंगना पर फिल्म के राइटर अपूर्व असरानी ने आरोप लगाया था कि कंगना ने इस फिल्म में उनके राइटिंग क्रेडिट्स चुराए हैं वहीं रनौत ने कहा था कि डायरेक्टर हंसल मेहता और उन्होंने इस फिल्म पर काम किया है. फिल्म की क्रेडिट्स में कंगना के नाम के आगे स्टोरी राइटर भी लिखा आया था जिससे असरानी काफी नाराज हुए थे. 

कंगना इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी भड़क चुकी हैं. उन्होंने मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के दौरा कहा था कि रणबीर कपूर कहते हैं कि हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यों बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया. ऐसे नहीं चलता, आपको जिम्मेदार बनना पड़ता है. आपको पता है कि देश की वजह से आपका घर है. यह देशवासियों का ही पैसा है, जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं. आप इस तरह की बात कर कैसे सकते हैं?’ जब सेक्स लाइफ को लेकर बात आती है तब इन एक्टर्स को कोई परेशानी नहीं होती. ये इंस्टा पर तस्वीरें साझा करते हैं. लेकिन जब देश को लेकर किसी मुद्दे पर बात आती है तब इसे पर्सनल चॉइस कहकर बचने की कोशिश करते हैं.

कंगना इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी भड़क चुकी हैं. उन्होंने मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के दौरा कहा था कि रणबीर कपूर कहते हैं कि हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यों बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया. ऐसे नहीं चलता, आपको जिम्मेदार बनना पड़ता है. आपको पता है कि देश की वजह से आपका घर है. यह देशवासियों का ही पैसा है, जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं. आप इस तरह की बात कर कैसे सकते हैं?’ जब सेक्स लाइफ को लेकर बात आती है तब इन एक्टर्स को कोई परेशानी नहीं होती. ये इंस्टा पर तस्वीरें साझा करते हैं. लेकिन जब देश को लेकर किसी मुद्दे पर बात आती है तब इसे पर्सनल चॉइस कहकर बचने की कोशिश करते हैं.

कंगना इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी भड़क चुकी हैं. उन्होंने मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी के दौरा कहा था कि रणबीर कपूर कहते हैं कि हम पॉलिटिक्स के बारे में क्यों बोलें? हमने क्या किया? हमने कुछ नहीं किया. ऐसे नहीं चलता, आपको जिम्मेदार बनना पड़ता है. आपको पता है कि देश की वजह से आपका घर है. यह देशवासियों का ही पैसा है, जिससे आप मर्सिडीज में बैठते हैं. आप इस तरह की बात कर कैसे सकते हैं?’ जब सेक्स लाइफ को लेकर बात आती है तब इन एक्टर्स को कोई परेशानी नहीं होती. ये इंस्टा पर तस्वीरें साझा करते हैं. लेकिन जब देश को लेकर किसी मुद्दे पर बात आती है तब इसे पर्सनल चॉइस कहकर बचने की कोशिश करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button