कंगना का मजाक उड़ाने पर वरुण और करण ने…

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में हुए ऑईफा अवार्ड फंक्शन में फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने शिरकत की. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान परिवार को बढ़ावा देने वाले बयान पर फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान की सोशल मीडिया पर लोगों की कड़ी निंदा हुई. इसके बाद करण जौहर और वरुण धवन ने माफी मांगी है. 

कंगना का मजाक उड़ाने पर वरुण और करण ने...

वरुण ने मंगलवार ट्वीट किया, “मैं माफी मांगता हूं और अफसोस जताता हूं..अगर मैंने किसी को उस एक्ट से तकलीफ या चोट पहुंचाई है तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं.”

दूसरी तरफ करण जौहर ने एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में अपने उस बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने माना कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. 

दरअसल फिल्म ‘क्वीन’ की अभिनेत्री कंगना ने उनके (करण) चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्हें परिवारवाद का ध्वजवाहक यानी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था.

करण जौहर, वरुण धवन और सैफ अली खान शो को होस्ट कर रहे थे. इसी दौरान जब मंच पर वरुण फिल्म ‘ढिशूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पिता की वजह से हैं. सैफ ने चुटकी लेते हुए कहा, “तुम यहां अपने पापा की वजह से हो.” वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, “.और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं.” 

इस पर करण ने तुरंत कहा, “मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं.” फिर तीनों ने एक साथ कहा, “परिवारवाद ने मचाई धूम.” इसके बाद करण से वरुण ने फिर कहा, “आपकी फिल्म में एक गाना है.. ‘बोले चूड़ियां, बोले कंगना.’ इस पर चुटकी लेते हुए करण ने कहा, “कंगना न ही बोलें तो अच्छा है.. कंगना बहुत बोलती हैं.” कंगना की अनुपस्थिति में उनका मजाक उड़ाए जाने को लेकर तीनों को बाद में सोशल मीडिया पर लोगों ने निशाने पर ले लिया. 

Back to top button