अभी अभी: ओमपुरी को लेकर आई बुरी खबर, हार्ट अटैक से हुआ निधन
बॉलीवुड में अपनी फिल्मो में दमदार आवाज और अपनी दमदार छवि के लिए मशहूर अभिनेता ओम पुरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. ओम पुरी महज 66 वर्ष के थे. ओम पुरी का निधन आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ. आपको बता दे कि उनका जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला शहर में हुआ.
बेटी श्वेता के सरप्राइज से हैरत में पड़े बिग बी
ओम पुरी का हार्ट अटैक से हुआ निधन
वही उनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के पटियाला में हुई. उन्होंनेपुणे के फिल्म संसथान से प्रक्षिशण लिया और अपने एक नीति थियेटर मजमा की भी स्थापना की. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से की थी.
उनकी पहली हिट फिल्म आक्रोश थी जो की 1980 में रिलीज हुई थी. फ़िलहाल वे सलमान खान स्टारर फिल्म ट्यूब लाइट में काम कर रहे थे. जिसके निर्देशक कबीर खान है. फिल्म की शूटिंग मनाली में चल रही थी.