ओमपुरी की याद में भावुक हुए बिग बी, लिख डाला भावुक खत…

बेहतरीन अभिनेता ओमपुरी की अचानक मौत से बॉलीवुड में सभी कलाकार स्तब्ध हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी के लिए ये एक बड़ी क्षति है। सभी लोग उनकी मौत की खबर से हैरान और दुखी हैं। इसी के चलते बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी ओम पुरी को खोने की तकलीफ छुपा ना सके। अभिताभ ने अपने ब्लॉग में उनका खुलकर जिक्र किया है।ओमपुरी की याद में भावुक हुए बिग बी
 

अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि जीवन की आकस्मिकता हम सभी को चौंकाती है। हम सभी इस विश्वास के साथ जीते हैं कि जिदंगी का दुर्भाग्य हमें कभी नहीं छुएगा लेकिन ऐसा नहीं है।
 

उन्होंने ओम पुरी को श्रद्धांजलि देते हुए काफी भावुक ब्लॉग लिखा है। उन्होंने लिखा है कि एक दोस्त, मिलनसार प्यारा सहकर्मी और एक महान कलाकार आज खो गया। 
 

शमशान में जहां कैमरे शोकाकुल परिवार का रास्ता चकाचौंध से भर रहे थे वहीं मैं मेरे दोस्त के बेटे का हाथ थामे उसे वो सारी ताकत दे रहा था जो उसे इस नई दुनिया में हिम्मत देगा।
 

उन्होंने लिखा है कि मैंने उनके बेटे को मजबूत बने रहने को कहा ताकि वो इस दुख की घड़ी में परिवार को संभाल सके।
Back to top button