ओप्पो का 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन

ओप्पो ने अपने फैंस के लिए A-सीरीज में नया 5G फोन Oppo A6 Max चीन में लॉन्च किया है। 7000mAh बैटरी और 6.8 इंच OLED डिस्प्ले वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत लगभग 23500 रुपये है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर भी है। यह डिवाइस जल्द ही बांग्लादेश में भी उपलब्ध हो सकता है।

ओप्पो ने अपने फैंस के लिए अब A-सीरीज के तहत एक नया 5G फोन चीन में लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस Oppo A6 Max के नाम से पेश किया गया है जिसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। खास बात यह है कि इस डिवाइस में आपको 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही यह डिवाइस 6.8-इंच की OLED डिस्प्ले भी ऑफर कर रहा है। इसके अलावा इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिल रहा है। चलिए जानें फोन में और क्या क्या है खास…

Oppo A6 Max की कितनी है कीमत
कीमत की बात करें तो Oppo A6 Max की कीमत चीन में CNY 1,599 यानी लगभग 23,500 रुपये है जिसमें आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिलता है।इस बीच, यही हैंडसेट बांग्लादेश में MobileDokan वेबसाइट पर ‘Coming Soon’ टैग के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हैंडसेट को ब्लू और वाइट कलर में दिखाया गया है।

Oppo A6 Max के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो के इस डिवाइस में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही डिवाइस में 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है।

Oppo A6 Max के कैमरा स्पेक्स
कैमरा के मामले में भी फोन काफी अच्छा लग रहा है जहां डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें खास 5,200 वर्ग मिमी का वेपर चैंबर (VC) भी दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में डिवाइस डुअल-बैंड GPS, Beidou और NFC भी सपोर्ट करता है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है। इसके अलावा फोन में 7,000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button