ओपन पोर्स से पाना है नेचुरली छुटकारा, तो ट्राई करें ये एक्सफोलिएटर; स्किन भी नहीं होगी ड्राई

खुले पोर्स स्किन की खूबसूरती को कम कर देते हैं और पिंपल्स व ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ा सकते हैं। ऐसे में अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए इनसे छुटकारा पाना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप कुछ नेचुरल एक्सफोलिएटर इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी खास बात यह है कि इससे स्किन ड्राई भी नहीं होती है।
खुले हुए स्किन पोर्स न केवल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं बल्कि स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और एक्ने का कारण बन सकते हैं। पोर्स पूरी तरह से हटाए नहीं जा सकते, लेकिन सही देखभाल और नेचुरल एक्सफोलिएशन से उन्हें छोटा और कम नजर आने लायक जरूर बनाया जा सकता है।
ऐसे में कई मार्केट प्रॉडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स स्किन को ड्राई और इरिटेट कर देते हैं। वहीं नेचुरल एक्सफोलिएटर पोर्स को साफ और टाइट करने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट और पोषित भी करते हैं। यहां बताए गए कुछ नेचुरल एक्सफोलिएटर स्किन को स्मूदली साफ करते हैं और पोर्स को छोटा करने में असरदार हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
कॉफी और शहद स्क्रब
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डेड स्किन हटाकर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं। शहद नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे स्किन ड्राय नहीं होती। यह स्क्रब पोर्स को डीप क्लीन करता है और उन्हें छोटा दिखाने में मदद करता है।
चावल का आटा और रोज वॉटर
चावल का आटा एक सॉफ्ट स्क्रब है जो एक्स्ट्रा ऑयल और डस्ट हटाता है। रोज वॉटर स्किन को ठंडक और नमी देता है, जिससे स्किन टोन सुधरता है और पोर्स साफ होकर टाइट होते हैं।
ओटमील और दही स्क्रब
ओटमील सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है। यह स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स को हटाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पोर्स को डीप क्लीन करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
पपीते का पेस्ट
पपीते में पपेन एंजाइम होता है जो डेड स्किन सेल्स को सॉफ्टली हटाता है और पोर्स की सफाई कर उन्हें टाइट करता है। यह स्किन को नेचुरली ग्लो भी देता है।
बेसन और गुलाब जल
बेसन गंदगी और ऑयल हटाने के लिए जाना जाता है, जबकि गुलाब जल स्किन को टोन और हाइड्रेट करता है। ये कॉम्बीनेशन स्किन को साफ कर पोर्स को छोटा दिखाने में मदद करता है।
बादाम पाउडर और दूध
बादाम का पाउडर विटामिन ई से भरपूर होता है और स्किन को कोमलता से स्क्रब करता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट और नमीयुक्त बनाए रखता है।
खीरे का रस
खीरे में कसैले तत्व होते हैं जो पोर्स को टाइट करते हैं। यह स्किन को ठंडक देता है और ऑयल बैलेंस में मदद करता है। नियमित उपयोग से स्किन फ्रेश और क्लियर दिखती है।
टमाटर और कॉफी स्क्रब
टमाटर का एस्ट्रिंजेंट गुण स्किन को टोन करता है और पोर्स को छोटा बनाता है। कॉफी इसमें हल्का स्क्रबिंग इफेक्ट जोड़ती है, जिससे चेहरे पर फ्रेशनेस और ग्लो आता है।





