ओपनिंग को लेकर गिल और संजू में कंफ्यूजन, गंभीर और सूर्यकुमार के गले की हड्डी बनी प्लेइंग-11

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप की तैयारी में जुटी है। टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग-11 को लेकर काफी कन्फ्यूजन है। ये मसाल सिर्फ ओपनिंग स्लॉट को लेकर ही है जिसमें संजू सैमसन और शुभमन गिल को लेकर खींचतान है।

कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है, सल्यूशन कुछ मिला नहीं.. ये गाना इस समय भारतीय टीम प्रबंधन पर एकदम सटीक बैठता है। एशिया कप में भारतीय टीम बुधवार से यूएई के विरुद्ध दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन अंतिम एकादश को लेकर टीम प्रबंधन अभी भी कंफ्यूजन में है।

सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि शुभमन गिल और संजू सैमसन दोनों को अंतिम एकादश में कैसे फिट किया जाए। टेस्ट कप्तान गिल उपकप्तान के तौर पर टी-20 टीम में लौटे हैं, जबकि विकेटकीपर संजू ने पिछले कुछ समय में ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है।

अभिषेक शर्मा के साथ संजू की साझेदारी सफल रही है और यह जोड़ी लगातार रन बना रही है। दूसरी ओर गिल भी मुख्य रूप से ओपनिंग में ही खेलते हैं। ऐसे में अभिषेक की पोजीशन सुरक्षित मानी जा रही है, लेकिन संजू और गिल के स्थान को लेकर असमंजस बना हुआ है।

कोच गंभीर से बातचीत
सोमवार को दुबई में आईसीसी क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर टीम के अभ्यास सत्र के दौरान संजू ने पहले क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप के साथ विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। इसके बाद वह कोच गौतम गंभीर से लंबी बातचीत करते दिखे। गंभीर ने कीपिंग से ज्यादा बल्लेबाजी के पहलुओं पर संजू से चर्चा की। वहीं जितेश शर्मा ने भी करीब 80 मिनट तक बल्लेबाजी की और उसके बाद विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। इसके अलावा शुरुआत में जिन बल्लेबाजों ने अभ्यास किया, उनमें अभिषेक, गिल, तिलक, दुबे, सूर्य और हार्दिक रहे।

सूत्र का कहना है कि संजू और अभिषेक ओपनिंग करते हैं तो गिल को तीसरे नंबर पर खिलाना मुश्किल होगा क्योंकि फिर वहां पर तिलक वर्मा उतरेंगे। ऐसे में गिल को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है लेकिन उपकप्तान को बाहर बैठाना कितना सही होगा ये भी देखना होगा। अगर गिल और अभिषेक ओपनिंग करते हैं तो संजू को तीसरे नंबर पर या मध्यक्रम में भेजना होगा। ऐसे में पूरा बल्लेबाजी क्रम बदलना पड़ेगा।

संजू छठे नंबर पर
अमूमन तिलक तीन, कप्तान सूर्यकुमार यादव चार और हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर उतरते हैं। संजू को छठे नंबर पर उतारने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में अक्षर पटेल सातवें नंबर पर उतरेंगे। एक विकल्प यह भी है कि गिल और अभिषेक से ओपनिंग कराई जाए और विकेटकीपर के रूप में जितेश को खिलाया जाए, जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं।

ऐसे में संजू को बाहर बैठना होगा। बहरहाल, अभी तक टीम प्रबंधन गिल और संजू को एक साथ टीम में खिलाने को लेकर हल नहीं ढूंढ़ पाया है। टीम प्रबंधन की एक सोच यह भी है कि अगर संजू ओपनिंग में आकर बड़े रन बना देते हैं और गिल नीचे रन नहीं बना पाते तो उपकप्तान को अंतिम एकादश में बरकरार रखना भी मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button