ओडिशा में ब्रह्मोस मिसाइल का ये खास टेस्ट हुआ सफल, पलक झपकते ही दुश्मन..

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने सोमवार को ओडिशा तट से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इससे पहले DRDO ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में फायरिंग रेंज से मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया था.
https://twitter.com/ANI/status/1178536382681104384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1178536382681104384&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fdrdo-successfully-test-fires-land-attack-version-brahmos-supersonic-cruise-missile-1-1124452.htmlएयरफोर्स चीफ बनते ही भदौरिया के इस बयान से हिल गए चीन और पाक, कहा… राफेल के कारण…
मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रणाली का तीसरा सफल परीक्षण था, जिसे भारतीय सेना की तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आवश्यकता के लिए विकसित किया जा रहा है.