ओडिशा में बोले पीएम मोदी, गरीबी हटाने के लिए सबसे बेहतर जड़ी-बूटी ‘कांग्रेस हटाओ’
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आई है। उन्होंने कहा, आपका चौकीदार आतंकियों, नक्सलियों और माओवादियों के सफाये में जुटा है और कांग्रेस इन्हें संरक्षण देने में जुटी है। चौकीदार आतंकियों पर स्ट्राइक करता है, कांग्रेस जवानों के विशेष अधिकार छीनना चाहती है। मोदी ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, मैंने विपक्ष के दलालों की दुकानें बंद कर दीं, इसलिए ये सब तिलमिलाए हैं और मेरे खिलाफ एकजुट हो गए हैं। महामिलावटी दोबारा भ्रष्टाचार शुरू करने के लिए मजबूर सरकार चाहते हैं।
कांग्रेस का डीबीटी मतलब- डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर
मोदी ने कहा, कांग्रेस सरकार आधे अधूरे मन से काम कर रही है। आपके खाते में सीधे पैसे आ रहे हैं, इससे भी उनको दिक्कत है। उन्हें बिचौलियों को फायदा पहुंचाना है। इसलिए प्रदेश सरकार ने आधी सूची दी है, ऐसे में कम ही किसानों को पैसे मिल पाए हैं। हमारे डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, उनके डीबीटी का मतलब है डायरेक्ट बिचौलिया ट्रांसफर। यहां डेढ़ दशक से भूखी कांग्रेस सत्ता में आई है।
कांग्रेस टाइटैनिक की तरह, जो भी बैठा डूब रहा
महाराष्ट्र के नांदेड़ में मोदी ने कहा, कांग्रेस टाइटैनिक जहाज की तरह है। जो-जो इस जहाज में बैठा, वो एनसीपी की तरह या तो खुद भी डूब रहा है या उठ-उठ कर भाग रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर मोदी ने कहा, कांग्रेस के नामदार ने माइक्रोस्कोप से भारत में ऐसी सीट खोजी, जहां मुकाबला करने की ताकत रख सकें। वह सीट ऐसी है जहां देश के बहुसंख्यक अल्पसंख्यक हैं। वहां की क्या स्थिति है वो सोशल मीडिया पर पता चलता है। कांग्रेस का झंडा कहां है, ये खोजना पड़ रहा है।