एक ही परिवार के पांच लोगों ने ट्रेन से कटकर दी जान

ओडिशा में एक ही परिवार के पांच लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार (7 नवंबर) की रात को संभलपुर जिले के सरला जंक्शन पर हुआ। आसपास के लोगों ने कहा है कि पूरे परिवार ने सुसाइड किया है, लेकिन ऐसा क्यों किया गया इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। ओडिशा से ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। पिछले महीने भुवनेश्वर में एक महिला और उसकी पोती की एकट्रेन से कटकर मौत हो गई थी।