ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी कपिल की फिल्म?

कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब थिएटर्स सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा में है। चलिए आपको बताते हैं फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर क्या जानकारी सामने आ रही है।
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन
साल 2015 में आई ‘किस किसको प्यार करूं’ से कपिल शर्मा ने फिल्मों में कदम रखा था। हालांकि, शुरुआती फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली, लेकिन समय के साथ वह दर्शकों के बीच कल्ट कॉमेडी बन गई। अब इसके सीक्वल को ज्यादा बड़े स्तर पर प्रमोट किया गया और रिलीज के साथ ही फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत दर्ज की। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने पहले दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
‘ओटीटी प्ले’ की रिपोर्ट के मुताबिक ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का डिजिटल प्रीमियर जियोहॉटस्टार पर होने वाला है। माना जा रहा है कि थिएटर रन पूरा होने के बाद यह फिल्म फरवरी की शुरुआत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस बेसब्री से इसके ऑनलाइन रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे दूल्हे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी तब उलझ जाती है जब वह अलग-अलग धर्मों को मानने वाली चार महिलाओं से शादी कर लेता है। यहीं से शुरू होती है गलतफहमियों, हंसाने वालीं स्थितियां और एक के बाद एक कॉमेडी सीन्स। कपिल शर्मा के साथ मंजोत सिंह, हीरा वरीना, तृधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
इसके अलावा फिल्म में असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा, सुषांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकार भी कहानी को मजबूत बनाते हैं। जैमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला की मौजूदगी कॉमेडी का तड़का और बढ़ा देती है। कुल मिलाकर यह फिल्म उन दर्शकों के लिए है जो हल्की-फुल्की, पारिवारिक और एंटरटेनिंग कॉमेडी का मजा लेना चाहते हैं।





