ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है टीम इंडिया, मिले ये बड़े संकेत

टीम इंडिया 2019 में अपने सारे मुकाबले खेल चुकी है। वह इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में अजेय रही और एकदिवसीय व टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीती। अब टीम इंडिया अगले वर्ष पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज़ करेगी। टीम इंडिया जनवरी में श्रीलंका से टी20 और ऑस्ट्रेलिया से वनडे श्रृंखला खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इन दोनों ही सीरीज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी श्रृंखला खेलनी है।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली इन दोनों श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी हुई है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया है कि बुमराह और धवन की टी20 और एकदिवसीय टीमों में वापसी हुई है। मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। किन्तु वे दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए की टीम में बने रहेंगे।

एक बार फिर कप्तान बने धोनी, दुनियाभर के दिग्गज…

इस प्रकार हैं टीमें :-

भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी.

भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर. 

 

Back to top button