ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वन-डे आज, जीत से बढ़त मजबूत करने उतरेगी विराट सेना

पहले मुकाबले में शानदार जीत से भारतीय खेमे में उत्साह की लहर है। मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे वन-डे में टीम अपनी बढ़त को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वन-डे आज, जीत से बढ़त मजबूत करने उतरेगी विराट सेना

यह जीत भारत के लिए इसलिए उत्साहवर्द्धक रही क्योंकि इससे पहले उसे दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप से पहले भारत के लिए यह अंतिम सीरीज है और इसमें अब चार मुकाबले शेष हैं। ऐसे में भारतीय टीम आगामी विश्व कप से पहले अपने टीम संयोजन को परखने और टीम में जगह बनाने के नए दावेदारों को आजमाना चाहेगी। 

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैदराबाद में विफल रहे, लेकिन उन्हें एक और मौका दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में लोकेश राहुल के खेलने की संभावना कम है, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। 

उप कप्तान रोहित शर्मा किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भारतीय कप्तान कोहली तो किसी भी मेहमान टीम के लिए बड़ी चुनौती हैं। कोहली ने पहले वनडे में 44 रन बनाए थे। अंबाती रायडू पहले मैच में नाकाम रहे लेकिन टीम प्रबंधन से मिल रहे समर्थन को देखते हुए अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में नजर नहीं आती। 

धोनी में है दम, केदार भी नहीं कम

महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव ने पहले वनडे में नाबाद 81 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और छठे नंबर पर उन्होंने अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने की काबलियत के कारण टीम के लिए बेहतर विकल्प हैं। 
पहले वनडे में उन्होंने सात ओवर फेंककर पांचवें गेंदबाज की भूमिका में अहम भूमिका निभाई थी खासतौर पर ऐसे में जबकि ऑलराउंडर विजय शंकर खर्चीले साबित हुए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने भी पहले वनडे में नाबाद 59 रन की पारी खेली और दिखा दिया कि उनमें अब भी दम बाकी है। 

धोनी और जाधव ने शीर्ष क्रम के विफल रहने के बाद मध्यक्रम में अहम साझेदारी की। धोनी पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं और प्रत्येक अच्छे प्रदर्शन के साथ विश्व कप से पहले उनके मनोबल में इजाफा ही होगा। 

विजय शंकर की जगह पंत को मौका

भारतीय टीम ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह युवा ऋ षभ पंत को मौका दे सकती है। विजय शंकर पहले वनडे में गेंद से प्रभावित करने में नाकाम रहे। तीसरे पेसर की भूमिका को लेकर वह अपनी क्षमता पूरी तरह साबित नहीं कर पाए हैं। 

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई एक बार फिर डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह करेंगे जबकि उनका साथ मोहम्मद शमी निभाएंगे। चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव स्पिन आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं और बीच के ओवरों में प्रभावी रहे हैं। 

यह देखना दिलचस्प होगा कि रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में मौका मिलता है या फिर युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी होती है। जडेजा को पहले वनडे में कोई विकेट नहीं मिला था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 2-0 की बढ़त हासिल करने से रोकने की कोशिश करेगी।

फिंच की फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलियाई चिंतित

कोच जस्टिन लैंगर के लिए हालांकि कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म चिंता का सबब बनती जा रही है। टी-20 सीरीज में शून्य और आठ रन की पारियां खेलने वाले फिंच पहले वनडे में भी खाता खोलने में नाकाम रहे थे। यह 32 वर्षीय बल्लेबाज मंगलवार को उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करना चाहेगा। 

पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने जमने के बाद अपने विकेट गंवाए थे और अब अपनी गलती में सुधार करते हुए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। युवा पीटर हैंड्सकोंब और विकेटकीपर एलेक्स केरी भी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। 

गेंदबाजी विभाग में लेग स्पिनर एडम जांपा ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है और एक बार फिर मेहमान टीम के लिए उनकी मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी। उन्हें हालांकि टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों पैट कमिंस और नाथन कूल्टर नाइल से सहयोग की जरूरत है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल और रविंद्र जडेजा।

ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकोंब, एश्टन टर्नर, एडम जंपा, जेसन बेहरनडोर्फ, झाय रिचर्डसन, पैट कमिंस, एंड्रयू टाई, नाथन कोल्टर नाइल और नाथन लियोन।

Back to top button