ऑस्ट्रेलिया में टैलिसमैन सेबर मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू, भारत भी ले रहा हिस्सा

आस्ट्रेलिया में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास ‘टैलिसमैन सेबर’ शुरू हो चुका है। इस सैन्य अभ्यास के दौरान चीनी जासूसी जहाजों की ओर से निगरानी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
तीन सप्ताह तक चलने वाला यह सैन्य अभ्यास रविवार को सिडनी में एक समारोह के साथ शुरू हुआ। आस्ट्रेलिया ने सोमवार को क्वींसलैंड राज्य के शोलवाटर बे प्रशिक्षण क्षेत्र में अभ्यास के दौरान एम142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट सिस्टम से मिसाइलें लांच कीं।
कब हुई थी टैलिसमैन सेबर की शुरुआत?
‘टैलिसमैन सेबर’ की शुरुआत 2005 में अमेरिका और आस्ट्रेलिया के बीच द्विवार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास के रूप में हुई थी। इस बार सैन्य अभ्यास में 19 देशों के 35 हजार से अधिक सैन्यकर्मी भाग ले रहे हैं।
कौन-कौन से देश ले रहे हिस्सा?
इन देशों में भारत, कनाडा, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नार्वे, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, टोंगा और ब्रिटेन शामिल हैं। मलेशिया और वियतनाम भी पर्यवेक्षकों के रूप में शामिल हो रहे हैं। यह अभ्यास पापुआ न्यू गिनी में भी होगा, जो आस्ट्रेलिया का निकटतम पड़ोसी देश है। पहली बार टैलिसमैन सेबर अभ्यास आस्ट्रेलिया के बाहर भी आयोजित किया जा रहा है।