ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते ही रोहित ने रच दिया ये बड़ा इतिहास, तोड़ा कोहली का…

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में अपने कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है. रोहित ने बेंगलुरु में आयोजित तीसरे वनडे मैच में कंगारुओं के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली.

यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 29वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक है. कोहली ने भी कंगारुओं के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (9) हैं.

Ind vs Aus: विराट कोहली ने दे दिया इस ख़िलाड़ी पर बड़ा बयान, टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद?

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर – 9 शतक विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली – 9 शतक विरुद्ध वेस्टइंडीज

सचिन तेंदुलकर – 8 शतक विरुद्ध श्रीलंका

विराट कोहली – 8 शतक विरुद्ध श्रीलंका

विराट कोहली – 8 शतक विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा – 8 शतक विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर – 9 शतक विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली – 9 शतक विरुद्ध वेस्टइंडीज

सचिन तेंदुलकर – 8 शतक विरुद्ध श्रीलंका

विराट कोहली – 8 शतक विरुद्ध श्रीलंका

विराट कोहली – 8 शतक विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा – 8 शतक विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया

रोहित को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए केवल चार रनों की दरकार थी. रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

कोहली ने 194 पारियों में वहीं डिविलियर्स ने 205 पारियों में यह कारनामा किया था जबकि रोहित ने 217 पारियो में किया.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन

विराट कोहली – 194 पारी

एबी डिविलियर्स – 205 पारी

रोहित शर्मा – 217 पारी

सौरव गांगुली – 228 पारी

सचिन तेंदुलकर – 235 पारी

ब्रायन लारा – 239 पारी

 

Back to top button