ऑस्टेलिया में क्रिकेट खिलाने का झांसा देकर हापुड़ के खिलाड़ी से ठगी, मामला दर्ज  

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सहयोग से आस्ट्रेलिया में क्रिकेट खिलाने के नाम पर हापुड़(यूपी) के एक युवा क्रिकेटर से ठगी करने का मामला सामने आया है। इस खिलाड़ी से सात लाख रुपये व उसके जरूरी कागजात ले लिए गए। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
ऑस्टेलिया में क्रिकेट खिलाने का झांसा देकर हापुड़ के खिलाड़ी से ठगी, मामला दर्ज   
आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई है। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि ठगी के इस मामले में कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों की भूमिका सामने आ रही है और इनकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ये भी मान रही है कि कई युवा खिलाड़ियों के साथ इस तरह की ठगी हो चुकी है।  

ये भी पढ़े: बड़ी खबर: पाक-चीन के छूटे पसीने, क्योंकि अब अमित शाह होंगे देश के रक्षा मंत्री

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार हापुड़ निवासी ऋषभ त्यागी शहर के कृपाल सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से  खेलता था। वह 20 जून, 2015 को बरेली प्रीमियर लीग में क्रिकेट खेलने गया था। यहां उसकी मुलाकात लीग में खेलने आए उसके पुराने साथी रोहित चौधरी, हरजीत चौधरी और मनोज गोयल से हुई। 

इस लीग के उद्घाटन समारोह में इंग्लैंड का क्रिकेटर एलन मुलाले भी आया था। रोहित चौधरी ने ऋषभ को बताया कि लीग का आयोजक सौरभ भांबरी उसे हरजीत व मनोज को विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए भेज रहा है और उन्होंने सौरभ को पैसे दे रखे हैं। इस पर ऋषभ ने रोहित को विदेश में क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई। 

आस्ट्रेलिया में क्र्रिकेट खिलाने व नौकरी का झांसा 

रोहित ने ऋषभ को सौरभ भांबरी ने मिलवाया। सौरभ ने उसे आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड में अच्छी जान-पहचान होने के कारण ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खिलाने व नौकरी लगवाने की बात कही। इसके बाद सौरभ ने उसे एलन मुलाले से मिलवाया। सौरभ ने उसे बताया कि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलने के लिए सात लाख रुपये का खर्चा आएगा। ऋषभ ने ये बात अपने पिता को बताई। इसके बाद हापुड़ में हरजीत चौधरी के घर पर बैठक हुई। इसमें सौरभ भांबरी, रोहित चौधरी, हरजीत चौधरी व उसके पिता शामिल थे।  

बातचीत के बाद ऋषभ के पिता ने सात लाख रुपये देने की हामी भर दी। उन्होंने सौरभ को बैठक में ही दो लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद सौरभ ने ऋषभ को पैसे व पासपोर्ट आदि कागजात लेकर दिल्ली बुलाया। जब वह दिल्ली में रेडिशन ब्लू होटल, महिपालपुर पहुंचा तो सौरभ के साथ कुछ विदेशी खिलाड़ी बैठे हुए थे। 

यहां पर सौरभ ने उसे कुछ कागजातों पर साइन करवाए और एक लाख रुपये जमा करवाने को कहा। उसने पहले एक लाख और दो-दो लाख रुपये बैंक खाते में जमा करवा दिए। बाद में उसे न तो आस्ट्रेलिया भेजा गया और न ही उसके पैसे लौटाए गए। आरोपियों ने उसका पासपोर्ट व वास्तविक  कागजात अपने पास रखे हुए हैं। 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button