ऑस्टेलिया में क्रिकेट खिलाने का झांसा देकर हापुड़ के खिलाड़ी से ठगी, मामला दर्ज


ये भी पढ़े: बड़ी खबर: पाक-चीन के छूटे पसीने, क्योंकि अब अमित शाह होंगे देश के रक्षा मंत्री
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार हापुड़ निवासी ऋषभ त्यागी शहर के कृपाल सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से खेलता था। वह 20 जून, 2015 को बरेली प्रीमियर लीग में क्रिकेट खेलने गया था। यहां उसकी मुलाकात लीग में खेलने आए उसके पुराने साथी रोहित चौधरी, हरजीत चौधरी और मनोज गोयल से हुई।
इस लीग के उद्घाटन समारोह में इंग्लैंड का क्रिकेटर एलन मुलाले भी आया था। रोहित चौधरी ने ऋषभ को बताया कि लीग का आयोजक सौरभ भांबरी उसे हरजीत व मनोज को विदेश में क्रिकेट खेलने के लिए भेज रहा है और उन्होंने सौरभ को पैसे दे रखे हैं। इस पर ऋषभ ने रोहित को विदेश में क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई।
बातचीत के बाद ऋषभ के पिता ने सात लाख रुपये देने की हामी भर दी। उन्होंने सौरभ को बैठक में ही दो लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद सौरभ ने ऋषभ को पैसे व पासपोर्ट आदि कागजात लेकर दिल्ली बुलाया। जब वह दिल्ली में रेडिशन ब्लू होटल, महिपालपुर पहुंचा तो सौरभ के साथ कुछ विदेशी खिलाड़ी बैठे हुए थे।
यहां पर सौरभ ने उसे कुछ कागजातों पर साइन करवाए और एक लाख रुपये जमा करवाने को कहा। उसने पहले एक लाख और दो-दो लाख रुपये बैंक खाते में जमा करवा दिए। बाद में उसे न तो आस्ट्रेलिया भेजा गया और न ही उसके पैसे लौटाए गए। आरोपियों ने उसका पासपोर्ट व वास्तविक कागजात अपने पास रखे हुए हैं।