ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 2025) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट को 31 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और किसी कारणवश तय तिथियों में आवेदन करने से चूक गए हैं वे अब जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर किया जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस 1 नवंबर तक जमा करने का मौका रहेगा।

AIBE 20 2025 के लिए नया शेड्यूल

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की डेट29 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 अक्टूबर 2025
फीस भुगतान की लास्ट डेट01 नवंबर 2025
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि01 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड रिलीज होने की तिथि15 नवंबर 2025
AIBE 20 एग्जाम डेट30 नवंबर 2025

एआईबीई 20 एग्जाम के लिए योग्यता एवं मापदंड
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (3 वर्षीय एलएलबी/ 5 वर्षीय एलएलबी) पास होना अनिवार्य है।
जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स ने स्नातक न्यूनतम 45% अंकों के साथ एवं एससी/ एसटी ने न्यूनतम 40 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
उम्र सीमा का कोई भी बंधन नहीं है।

कैसे करें अप्लाई
AIBE 20 एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा है।

AIBE 20 Application Form 2025 भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
हस्ताक्षर, फोटोग्राफ सहित अन्य डिटेल अपलोड करें।
अंत में कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करें।
पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button