ऑफिस वॉर्डरोब को बनाना चाहती हैं एलिगेंट और कम्फर्टेबल, तो फॉलो करें ये 5 स्टाइलिंग टिप्स

ऑफिस जाने वाली हर महिला चाहती है कि उनका ऑफिस लुक (Office Looks) कम्फर्टेबल और एलिगेंट हो। आपको बता दें ऐसा करना मुश्किल नहीं है। कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने ऑफिस के लुक को प्रोफेशनल रखते हुए स्टाइलिश बना सकती हैं। आइए जानें क्या हैं ये टिप्स।
ऑफिस का वर्कवियर (Formal Work Wears) अब सिर्फ एक फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर तक सीमित नहीं रह गया है। आज की प्रोफेशनल महिला चाहती है कि उसका पहनावा न सिर्फ उसके कॉन्फिडेंस को बढ़ाए, बल्कि उसे पूरे दिन कमफर्टेबल भी महसूस कराए।
इसलिए ऑफिस लुक के लिए खुद को ऐसे स्टाइल करना चाहिए, जो प्रोफेशनल हो, स्टाइलिश दिखे और साथ ही आपको मूव करने में भी कोई रुकावट न आए। यहां कुछ ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips) दिए गए हैं जो आपके ऑफिस वार्डरोब को ट्रांसफॉर्म कर देंगे।
बेसिक्स पर दें ध्यान
किसी भी ऑफिस आउटफिट की नींव उसके बेसिक पीस होते हैं। इनमें शर्ट, ट्राउजर, ब्लेजर और स्कर्ट शामिल हैं। इन चीजों में क्वालिटी और परफेक्ट फिट सबसे ज्यादा मायने रखता है।
वेल-फिटेड ट्राउजर और शर्ट- एक ऐसी पैंट या सूट जो बिल्कुल सही फिट हो, आपके लुक को तुरंत शार्प और प्रोफेशनल बना देती है। शर्ट भी ऐसी हो जो न ज्यादा टाइट हो और न ही ढीली। कॉटन, लिनेन या क्रेप जैसे फैब्रिक चुनें जो नेचुरल दिखें और आरामदायक हों।
ब्लेजर है बेस्ट फ्रेंड- एक अच्छा फिटिंग ब्लेजर किसी भी साधारण आउटफिट को इंस्टेंटली स्टाइलिश बना सकता है। इसे एक सॉलिड कलर की शर्ट और ट्राउजर के साथ पेयर करें या फिर ड्रेस के ऊपर थ्रो ऑन कर लें। न्यूट्रल कलर्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, बेज या ग्रे ज्यादा वर्सेटाइल होते हैं।
सही रंग चुनें
ऑफिस के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी या चटकीले रंग हमेशा सही नहीं होते। अपने वार्डरोब का बेस न्यूट्रल कलर्स जैसे व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, बेज और नेवी ब्लू पर रखें। इनके साथ आप पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, लैवेंडर, या पाउडर ब्लू भी शामिल कर सकती हैं। एक बोल्ड कलर जैसे रेड या एमराल्ड ग्रीन को एक्सेसरीज जैसे स्कार्फ, बैग या जूते के रूप में शामिल करके लुक में पॉप एड किया जा सकता है।
कम्फर्टेबल फुटवियर
लंबे ऑफिस आवर्स के लिए जूतों का कम्फर्टेबल होना बेहद जरूरी है। हील्स पहनना पसंद है तो ब्लॉक हील्स, किटेन हील्स या वेजेज बेहतर ऑप्शन हैं। बैलरिना फ्लैट्स, लोफर्स या एथलेजरिक्स स्टाइल के स्लिप-ऑन जूते भी ट्रेंडी और आरामदायक ऑप्शन हैं। यह देख लें कि आपके जूते साफ और वेल-मेंटेन्ड हों।
एक्सेसरीज से जोड़ें नया डायमेंशन
एक्सेसरीज वह चीज हैं जो आपके आउटफिट को पर्सनालिटी देते हैं। हालांकि, ऑफिस के लिए मिनिमलिस्टिक अप्रोच बेहतर रहता है।
बैग- एक स्ट्रक्चर्ड टोट बैग या सैशेल बैग न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा, बल्कि आपकी सारी जरूरत की चीजों को रखने के लिए काफी जगह भी देगा।
ज्वैलरी- डेलिकेट नेकलेस, स्टड्स या छोटी बालियां, और एक क्लासिक घड़ी प्रोफेशनल लुक को कॉम्प्लीमेंट करती हैं। भारी ज्वैलरी से बचें।
स्कार्फ- एक सिल्क या जियोर्जेट स्कार्फ आपके आउटफिट में रंग और टेक्सचर जोड़ने का शानदार तरीका है। इसे नेक पर बांधें या अपने बैग के हैंडल पर लपेट दें।
हेयर और मेकअप
आपका हेयरस्टाइल और मेकअप आपके पूरे लुक को पूरा करता है। नेचुरल और मिनिमल मेकअप ऑफिस के लिए परफेक्ट है। एक अच्छा बीबी क्रीम, मस्कारा, और एक न्यूट्रल लिप कलर आपकी खूबसूरती को नेचुरल तरीके से बढ़ा सकता है। हेयर के लिए, नीट बन या पोनीटेल जैसे स्टाइल आसान और प्रोफेशनल दिखते हैं। अगर बाल खुले रखने हैं तो उन्हें वेल-ग्रूम्ड और टेम रखें।