“ऑपरेशन महादेव” को लेकर अमित शाह का बड़ा खुलासा!

जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में “ऑपरेशन महादेव” लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि, कल “ऑपरेशन महादेव” में बैसरन घाटी में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के नाम सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान हैं। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। फैजल अफगान और जिब्रान दोनों ए-श्रेणी के वांछित आतंकी थे।

उन्होंने बताया कि ये तीनों पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे, जिसमें निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया था। सुरक्षा बलों की सटीक कार्रवाई में तीनों को ढेर कर दिया गया। इसके अलावा, अमित शाह ने यह भी बताया कि आतंकियों की मदद करने वाले 2 सहयोगियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार ने पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले का बदला ले लिया है। गृह मंत्री ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर यह ऑपरेशन अंजाम दिया। आतंकियों के पास से 3 राइफलें, जिनमें दो AK-47 और एक अमेरिकी M9 कार्बाइन बरामद की गईं।

सबसे बड़ा सवाल कैसे हुआ आतंकी पहचान का खुलासा?
अमित शाह ने बताया कि आतंकियों की पहचान और उनके पहलगाम हमले से जुड़ाव की पुष्टि वैज्ञानिक साक्ष्यों के जरिए की गई। पहलगाम हमले के बाद मौके से जो राइफल के खोखे बरामद किए गए थे, उन्हें चंडीगढ़ स्थित एफएसएल भेजा गया था। एफएसएल जांच में यह पुष्टि हुई कि ऑपरेशन महादेव के दौरान जिन हथियारों को बरामद किया गया था, वे वही हैं जिनसे पहलगाम अटैक को अंजाम दिया गया था। राइफल की नली और खोखों का मैचिंग टेस्ट पूरी तरह मेल खाता है, जिससे यह साबित होता है कि मारे गए आतंकी ही इस बर्बर हमले के दोषी थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने सोमवार को संयुक्त रूप से ”ऑपरेशन महादेव” चलाया। आतंकियों की मदद करने वाले 2 सहयोगियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अडिग है और देश की एकता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की सटीक योजना, तकनीकी दक्षता और आतंक के खिलाफ ठोस इरादों का प्रतीक है, जिसने आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।

वहीं इस दौरान अमित शाह ने ऑप्रेशन सिंदूर की भी बात की। उन्होंने कहा कि, जिस दिन लक्शर और टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली थी, उसी दिन से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जांच के आदेश दे दिए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष, खासकर कांग्रेस और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान का वोटर नंबर, रायफल और यहां तक कि पाकिस्तानी चॉकलेट तक बरामद हुए हैं। सभी सबूत हमारे पास मौजूद हैं। फिर भी पूर्व गृहमंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button