ऑपरेशन त्राशी-1: रातभर रुका ऑपरेशन, सुबह होते ही फिर शुरू हुई आतंकियों की तलाश

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने सोमवार को सर्च ऑपरेशन फिर शुरू किया। रविवार को हुई मुठभेड़ में आतंकियों के ग्रेनेड हमले से आठ जवान घायल हुए, जबकि ऑपरेशन अभी जारी है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात अंधेरा और दुर्गम इलाका होने के कारण अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।

यह अभियान रविवार को छात्रू क्षेत्र के सुदूर-सिंहपोरा के पास स्थित सोनार गांव में शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया, जिससे सेना के आठ जवान घायल हो गए। अधिकतर जवानों को छर्रे लगने से चोटें आई हैं।

घना जंगल, ऊंची पहाड़ियां और कम दृश्यता के कारण रविवार देर रात ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार तड़के फिर से सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई टीमें इलाके में तैनात की गईं। आतंकियों को भागने से रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में कड़ा घेरा बनाया गया है। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी ली जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन आतंकी, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं, इलाके में फंसे हो सकते हैं। हालांकि ताजा जानकारी मिलने तक आतंकियों से कोई नया संपर्क नहीं हुआ था।

इस अभियान को ‘ऑपरेशन त्राशी-I’ नाम दिया गया है। सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि यह संयुक्त अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। सेना ने कठिन हालात में जवानों के साहस और पेशेवर रवैये की सराहना की है।

आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों को और तेज कर दिया है। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर क्षेत्र में और आतंकियों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button