ऑपरेशन त्राशी: किश्तवाड़ में चौथे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा तलाशी अभियान चौथे दिन भी लगातार जारी है। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।
रात के समय अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके में रोशनी के लिए इल्यूमिनेशन राउंड फायर किए, ताकि अंधेरे में छिपे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और सघन तलाशी ली जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि या नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है। अभियान के पूरा होने तक इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।





