‘ऐसे टीचर सबको मिलें!’ डिग्री लेने स्टेज पर पहुंचा छात्र, खुद पहना काला चश्मा, फिर प्रोफेसर को भी पहनाया

टीचर अक्सर छात्रों से सख्ती से पेश आते हैं, जिससे वो गंभीरता से अपनी पढ़ाई को लें और क्लासरूम में ज्यादा रिलैक्स न हो जाएं. मगर सच तो ये है कि अगर टीचर्स भी थोड़े रिलैक्स नजर आएं, तो छात्रों को भी पढ़ने में अच्छा लगेगा. इस वजह से आजकल के दौर में टीचर्स बिल्कुल दोस्त की तरह पेश आते हैं और बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसे ही एक मस्त-मौला प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने छात्र की मस्ती में उसका साथ दिया. ये वीडियो एक कॉन्वोकेशन सेरेमनी का है. एक छात्र अपनी डिग्री लेने स्टेज पर पहुंचा. फोटो खिंचवाने के लिए उसने पहले तो खुद काला चश्मा पहना, उसके बाद प्रोफेसर को भी पहना दिया. ये देखकर छात्र खुशी से चीखने लगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट @iitropar.diaries पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक कॉन्वोकेशन डे का नजारा दिखाया गया है. वीडियो में प्रोफेसर स्टेज पर खड़े हैं और छात्रों को उनकी डिग्रियां सौंप रहे हैं. तभी एक छात्र स्टेज पर पहुंचता है और डिग्री लेते हुए प्रोफेसर से कुछ बोलता है. प्रोफेसर सिर हिला देते हैं. उसके बाद छात्र बड़ा ही मजेदार काम करता है.
छात्र ने पहना काला चश्मा
छात्र एक जेब से काला चश्मा निकालता है और पहन लेता है. फिर वो दूसरा चश्मा निकालता है और प्रोफेसर को दे देता है. प्रोफेसर भी बिना नाराज हुए, छात्र की मस्ती में साथ देते हुए उस चश्मे को पहन लेते हैं और साथ में फोटो खिंचवाने लगते हैं. उसके बाद छात्र चश्मा लेकर चला जाता है. इस छात्र का नाम कार्तिक है और प्रोफेसर का नाम राजीव अहूजा है.