ऐसे करे- न्यू ईयर पर घर को डेकोरेट…

न्यू ईयर जल्द ही दस्तक देने वाला है. यह समय रहन-सहन में बदलाव का है. नये साल में क्रिएटिव चीजों और अलग डिजाइनों से घर को सजाने का समय आ गया है, ताकि घर आकर्षक लगे. बेंट चेयर की को-फाउंडर नताशा जैन ने नए साल पर घर को सजाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं :घर को एंटीक चीजों से सजा कर हिस्टोरिकल एंड ग्रांड लुक दिया जा सकता है.
- मैटेलिक (धातु) की बनी हुई चीजें, कलाकृतियां कमरे की सजावट में और चार चांद लगा सकते हैं. रंगों का भी ध्यान रखें.
- नए साल में ट्राइंगल और स्कॉयर शेप के पिलो , पैटर्न, ब्लैंककेट बेशक आपको बेहद पसंद आएंगे. ये डिजाइन घर आए मेहमानों, रिश्तेदारों को भी आकर्षित करेंगी.
- अपने घर को बोल्ड रंगों से सजाकर ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएं.
- घर में आपका दिल बसता है, यहां आप अपनी अनूठी शैली, और व्यक्तित्व को दर्शा सकते हैं. घर में किए गए छोटे-छोटे बदलाव भी घर को नया रंग-रूप दे सकते हैं.
- घर को सजाने के लिए फंक्शनल, टिकाऊ प्रोडक्ट खरीदें. इन प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी होती है.