ऐसे करें डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई

 आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी काफी जरूरी दस्तावेज है। इसका उपयोग इनकम से जुड़े कामों के लिए अधिक किया जाता है। अगर पैन कार्ड खो जाए, तो घबराने की बात नहीं है। लेकिन डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले शिकायत करना जरूरी है।

आप पैन कार्ड चोरी होने या खोने की रिपोर्ट पास के किसी पुलिस थाने में कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन घर बैठे भी इसकी शिकायत करा सकते हैं। शिकायत करना इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में कोई आपके पैन कार्ड का गलत प्रयोग ना कर पाएं।

डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे हुए भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि अगर आपके इलाके में इंटरनेट की कमी है, तो ऑफलाइन तरीका भी अपनाया जा सकता है।

कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

स्टेप 1- डुप्लीकेट पैन कार्ड में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद यहां आपको रि प्रिंट पैन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
स्टेप 4- सभी जानकारी पूरी होने के बाद कन्फर्म ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5- फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद, पेमेंट करना होगा।
स्टेप 6- पेमेंट के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7- अंत में आपको एक रिसिप्ट भी मिलेगी। इसे संभाल कर रखें।

इस रिसिप्ट के जरिए आप भविष्य में स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही ये इस बात का सबूत भी है कि आपने डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है।

कैसे करें स्टेटस चेक?
अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका डुप्लीकेट पैन कार्ड कब-तक बनकर तैयार हो जाएगा। तो इसे आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको NSDL की ही वेबसाइट पर जाना होगा। यहां मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें। ये डिटेल्स आपको रिसिप्ट में मिल जाएगी।

Back to top button