ऐसी 5 साड़ी हैं आजकल ट्रेंड में, खरीदने से पहले एक बार डालें नजर

शायद ही कोई ऐसी महिला होगी, जिसे साड़ी पहनना पसंद न हो। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आजकल ट्रेंड में हैं। ताकि शादी-विवाह के सीजन में आप खरीदें एकदम लेटेस्ट साड़ी।
भारत में साड़ी सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि भारतीय महिलाओं की पारंपरिक पहचान का प्रतीक है। यही वजह है कि चाहे कोई त्योहार हो, पार्टी हो या शादी का अवसर हो, साड़ी हर मौके पर महिलाओं की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। फैशन ट्रेंड्स के साथ साड़ियों के डिजाइन, फैब्रिक और ड्रेपिंग स्टाइल में भी काफी बदलाव आया है।
आजकल महिलाएं पारंपरिक साड़ियों के साथ-साथ मॉडर्न टच वाले डिजाइन को भी पसंद कर रही हैं। अगर आप भी शादी-विवाह के सीजन में अपने लुक को सबसे अलग और आकर्षक बनाना चाहती है, तो आपके लिए सही साड़ी का चुनाव बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में आपके लिए इन लेटेस्ट ट्रेंड्स पर जरूर नजर डालना जरूरी हो जाता है, ताकि आप ट्रेंड के हिसाब से ही साड़ी खरीदें।
ऑर्गेंजा साड़ी
शियर और हल्की फैब्रिक जैसे ऑर्गेंजा को 2025 में खास जगह मिली है। इस फैब्रिक की साड़ी की बात करें तो आजकल के ट्रेंड में पेस्टल शेड, बारीक एम्ब्रॉइडरी और मिनिमल बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ियों को खूब पसंद किया गया। ऐसे में आप भी इस तरह की साड़ी खरीदकर अपने पास अवश्य रख लें, ये आपका लुक एकदम बदल देंगी।
सीक्विन साड़ी
गोल्ड, सिल्वर या मेटैलिक शीन वाले फैब्रिक और सीक्विन वर्क वाली साड़ियां पार्टी-वियर तथा रिसेप्शन लुक के लिए 2025 में बहुत ट्रेंड हुईं। इस साड़ी की खासियत ही यही है कि इसे आसानी से पार्टियों में कैरी किया जा सकता है। पार्टी के मौके पर ये साड़ियां कमाल का लुक देती हैं। तो किसी संगीत के कार्यक्रम के लिए ऐसी साड़ी खरीदें।
हैंडलूम फ्रेंडली साड़ी
सस्टेनेबल फैशन के चलन के साथ हैंडलूम साड़ियां जैसे कॉटन, लिनेन, खादी फैब्रिक में बनी साड़ियां 2025 में काफी लोकप्रिय हुईं। पारंपरिक शिल्प और आधुनिक डिजाइन का संगम देखने को मिला। ऐसे में दिन के किसी कार्यक्रम में पहनने के लिए आप हैंडलूम की साड़ी खरीद सकती हैं। ये भी आपको खूबसूरत लुक देने का काम करती हैं।
प्री-ड्रेप्ड साड़ी
कई अभिनेत्रियों को प्री ड्रेप्ड साड़ी पहने देखा जाता है। ये साड़ी उन लोगों के लिए वरदान है, जो साड़ी सही से कैरी नहीं कर पातीं। इसके साथ-साथ जिन्हें साड़ी पहनना नहीं आता, प्री ड्रेप्ड साड़ी उनके लिए भी परफेक्ट विकल्प मानी जाती है। ये खासतौर पर युवाओं को खूब भाती है।
बोल्ड प्रिंट्स साड़ी
साड़ी में अब सिर्फ पारंपरिक डिजाइन नही बल्कि डिजिटल प्रिंट, जिओमेट्रिक पैटर्न, बोल्ड फ्लोरल प्रिंट भी खूब जचते हैं। ऐसे में आपके पास भी एक ऐसी साड़ी अवश्य होनी चाहिए, जिसपर बोल्ड प्रिंट्स बने हों। ऐसी साड़ी से लुक एकदम अलग दिखता है।





