ऐसी मेंढक ‘खेती’ पहली बार देखी, वायरल वीडियो ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया

वीडियो में एक पॉलीहाउस जैसे टनल के अंदर हजारों मेंढक दिखते हैं। इतनी भीड़ है कि दूर तक सिर्फ कूदते हुए मेंढक ही नजर आते हैं।

दुनिया भर में मुर्गा, बकरी या सूअर पालन की बातें तो अक्सर सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन मेंढक पालन यह शब्द कई लोगों ने शायद पहली बार सुना होगा। हालांकि एशिया के कई देशों में मेंढक आमतौर पर खाए जाते हैं और वहां इनका पालन एक बड़े कारोबार की तरह चलता है। चीन, वियतनाम, थाईलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया और कोरिया जैसे देशों में मेंढकों का मांस खुलेआम बिकता है और मार्केट में फ्राई किए हुए मेंढक भी मिल जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी विषय से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। तो आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में एक लंबा टनल जैसा ढांचा दिखाई देता है। यह टनल किसी पॉलीहाउस की तरह बना है, लेकिन इसके अंदर फसलें नहीं बल्कि हजारों की संख्या में मेंढक नजर आते हैं। टनल में इतनी भीड़ है कि दूर तक सिर्फ कूदते हुए मेंढक ही दिखते हैं। ऐसा साफ लगता है कि इस जगह मेंढकों को बाकायदा पाला जाता है क्योंकि एक साथ इतने मेंढक खुले माहौल में देखना लगभग नामुमकिन है। वीडियो में एक महिला भी दिखाई देती है, जो अपनी पीठ पर एक बोरी लादे टनल के अंदर जाती है। देखने से लगता है कि बोरी में शायद मेंढकों का दाना होगा। हालांकि वीडियो में ये नहीं बताया गया है कि यह जगह किस देश की है और यहां इतने मेंढक क्यों पाले जाते हैं।

दृश्य देखकर डरे लोग

इंस्टाग्राम पर wildheart_500 नाम की आईडी से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो खूब वायरल हो चुका है और इसे 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और कमेंट्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीडियो देखकर कुछ लोग डर गए और बोले कि यह तो किसी हॉरर फिल्म का सीन लगता है। कुछ यूजर्स ने पूछा कि क्या इन देशों में लोग वास्तव में इतने मेंढक खाते हैं। वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा कि सोचिए, अगर इस टनल के बगल में आपका घर हो तो आपको हर रोज मेंढकों का बेसुरा कॉन्सर्ट सुनना पड़ेगा। एक और यूजर ने जिज्ञासा जताई कि कोई आखिर इतनी बड़ी संख्या में मेंढक क्यों पालना चाहेगा और इसका उपयोग क्या होगा।

लोगों ने बताया डरावना

कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के लिए काफी अजीब है। कुछ लोगों ने इसे डरावना कहा, कुछ ने इसे दिलचस्प बताया, और कुछ ने यह भी सोचा कि शायद भविष्य में दुनिया भर में मेंढक पालन एक आम व्यवसाय बन जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button