जन्मतिथि स्पेशल: ऐसा रहा जॉर्ज फर्नांडिस का जीवन, जानें उनके बारे में कुछ अनसुने राज…
जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म 3 जून, 1930 को एक ईसाई परिवार में हुआ. माना जाता है कि जॉर्ज की मां किंग जॉर्ज पंचम की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं. इसलिए उन्होंने अपने 6 बच्चों में से सबसे बड़े का नाम जॉर्ज रख दिया.
CM ममता बनर्जी ने तुड़वाया BJP दफ्तर का ताला, खुद पेंट किया TMC का निशान
बचपन से उनका स्वभाव क्रांतिकारी रहा और जब 16 साल की उम्र में उन्हें परिवार ने पादरी बनने के लिए चर्च भेजा तो वहां के रीति रिवाजों से उनका मोहभंग गया. जिसके बाद वो सब कुछ छोड़कर रोजगार की तलाश में मुंबई चले गए. ये वो वक्त था जब देश को आजाद हुए महज दो साल ही हुए थे.