ऐपल लेकर आ रहा है सबसे बड़ा iPad, जानिए क्या है खास

ऐपल अगले साल मार्च 2017 तक सबसे बड़ा iPad लाने की तैयारी कर रहा है। इसके अंतर्गत आईपेड के तीन नए मॉडल भी लॉन्च किए जाएंगे।
बार्कले रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार ऐपल 12.9 इंच iPad मॉडल के साथ ही नया 10.9 इंच iPad और एक नया वर्जन 9.7 इंच मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। बेजल फ्री डिजाइन के बूते 10.9 इंच iPad का डिजाइन भी ऐसा रह सकेगा जैसा अभी 9.7 इंच का iPad का है।
जहां तक सवाल इसकी विशेषता का है तो जापानी वेबसाइट मेक ओकतारा ने कहा 12.9 इंच के मॉडल में 9.7 इंच iPad के फीचर्स होंगे। 12 एमपी कैमरा के साथ इसका डिस्प्ले बढ़िया होगा। कैमरा माहौल के अनुसार इसकी लाइट एडजस्ट कर सकेगा।
केजीआई सिक्यूरिटीस के एनालिस्ट के मुताबिक 9.7 इंच iPad Pro कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। केजीआई के द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ऐपल आने वाले iPad मॉडल्स में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा। लेकिन एनालिस्ट यह भी मानते हैं कि ऐपल अपने नए मॉडल्स साल 2018 में लॉन्च करेगा ना कि अगले साल।