ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब की आजीवन सदस्यता लेने का मौका

गैर सरकारी श्रेणी में 400 सीटें व सरकारी श्रेणी में 350 सीटें रखी गई हैं। आवेदन की संख्या सीटों की संख्या से अधिक रहने पर ड्रॉ से सदस्यता मिलेगी।

डीडीए की ओर से बुधवार से दिल्ली के सबसे पुराने और ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब की सदस्यता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 14 नवंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। गैर सरकारी श्रेणी में 400 सीटें व सरकारी श्रेणी में 350 सीटें रखी गई हैं। आवेदन की संख्या सीटों की संख्या से अधिक रहने पर ड्रॉ से सदस्यता मिलेगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना की निगरानी में रोशनआरा क्लब को फिर से संवारा गया है।

डीडीए ने जानकारी दी है कि खेल प्रेमियों को फिर से देश के सबसे पुराने क्लब का सदस्य बनने का मौका दिया जा रहा है। नई योजना के पहले चरण में कुल 750 लोगों को आजीवन सदस्यता दी जाएगी। गैर सरकारी श्रेणी के लिए सदस्यता शुल्क 12.5 लाख रुपये और सरकारी श्रेणियों के लिए 4 लाख रुपये रखा गया है। जीएसटी अलग से देना हेागा। पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से 14 नवंबर तक चलेगी।

21 साल या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://online. dda.org.in/golfcourse पर होंगे जिससे 2,500 रुपये जीएसटी सहित का आवेदन शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button