इलेक्ट्रोनिक उत्पादों पर जल्द 10 फीसदी घट सकता है GST

अगले हफ्ते देशवासियों को जीएसटी काउंसिल की तरफ से गिफ्ट मिल सकता है। जीएसटी काउंसिल 28 फीसदी स्लैब के अंदर आने वाले कई गैर लक्जरी वस्तुओं पर टैक्स को कम करने पर विचार कर सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन बोर्ड (डीआईपीपी) ने अपनी तरफ से पहल कर दी है।

अगर जीएसटी काउंसिल डीआईपीपी की मांग को स्वीकार कर लेता है, तो फिर कई सारी वस्तुओं की कीमतों में गिरावट हो जाएगी। इनमें से कई वस्तुओं को 18 फीसदी स्लैब में लाया जा सकता है।
डीआईपीपी ऐसा इसलिए चाहता है ताकि छोटे उद्योगों को बल मिले और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां लोगों को मिलें। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 28 फीसदी स्लैब में शामिल वस्तुओं पर समीक्षा करने का वक्त आ गया है।
इस स्लैब में वॉशिंग मशीन, फ्रिज, बिजली के उपकरण, सीमेंट, पंखे, घड़ियां, ऑटोमोबाइल, तंबाकू उत्पाद, हेल्थ ड्रिंक्स, ऑटो पार्ट्स, प्लास्टिक फर्नीचर और प्लाईवुड शामिल हैं। इनमें से कई प्रॉडक्ट छोटे उद्योगों द्वारा तैयार किए जाते हैं और कुछ प्रॉडक्ट आम जनता द्वारा घर या ऑफिस में उपयोग करने के लिए खरीदें जाते हैं।
वित्त मंत्रालय का भी मिला साथ
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, डीआईपीपी की इस पहल का वित्त मंत्रालय की तरफ से साथ मिल गया है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसके पक्ष में हैं। वहीं ट्रेड और इंडस्ट्री बॉडी ने भी सरकार के सामने मांग रखी थी कि इन प्रॉडक्ट पर लगने वाले जीएसटी को कम किया जाए।