एसबीआई जूनियर एसोसिएट भर्ती परीक्षा के लिए डेट्स घोषित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई क्लर्क (Junior Associates- Customer Support Sales) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उनकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20, 21 एवं 27 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम डेट की जानकारी एसबीआई की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई है।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे डाउनलोड के लिए उपलब्ध
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने जा रहे हैं उनके एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से 7 से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।
प्रीलिम एग्जाम पैटर्न
एसबीआई क्लर्क Phase I Preliminary Examination में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र में 3 सेक्शन होने जिसे हल करने के लिए कुल 1 घंटा यानी कि 60 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र में इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटीज से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा संपन्न होने के बाद इसमें निर्धारित कैटेगरी वाइज अंक प्राप्त कर लेंगे उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अंत में उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को फाइनल लिस्ट में जगह देकर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।