अभी-अभी: SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, पैसे ट्रांसफर करने वालों को दी बड़ी राहत

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो बैंक ने हाल ही में आपको राहत देने वाले कदम का ऐलान किया है. अब यदि आप IMPS का ऑप्शन सेलेक्ट करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो बैंक द्वारा आपसे लिया चार्ज अब 80 फीसदी  घटा दिया गया है. वैसे बता दें कि एसबीआई 1001 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के IMPS पर 5 रुपये +जीएसटी वसूलता है और 1 लाख 1 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक के IMPS पर 15 रुपये +जीएसटी वसूलता है. बता दें कि आईएमपीएस एक त्वरित अंतरबैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण सेवा है.अभी-अभी: SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, पैसे ट्रांसफर करने वालों को दी बड़ी राहत

इसका उपयोग मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग दोनों माध्यम से किया जा सकता है.  
बैंक ने जुलाई में छोटे डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) हस्तांतरण पर शुल्क समाप्त कर दिया था. इससे पहले 1,000 रुपये तक के आईएमपीएस लेनदेन पर देय सेवाकर के साथ स्टेट बैंक प्रति लेनदेन 5 रुपये का शुल्क वसूल रहा था.

ये भी पढ़े:अभी-अभी: बाबा राम रहीम और उनकी खास राजदार हनीप्रीत पर लगा नया ये आरोप- साहूकार बनकर दोनों लोगो को…

इसी के साथ बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस घटा दिया है जोकि 1 अक्टूबर से लागू हो चुका है. पहले यह न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, जिसे 1 अक्टूबर से 3,000 रुपये कर दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button