एसएससी फेज-13 की परीक्षा आज से शुरू…

एसएससी की ओर से फेज-13 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। एसएससी की ओर से फेज-13 की परीक्षा कुल 59500 उम्मीदवारों के लिए दोबारा आयोजित कराई जा रही है। इसके साथ ही एसएससी सीजीएल की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित कराई जा सकती है।

क्यों रद्द हुई थी परीक्षा

24 जुलाई से 02 अगस्त के बीच आयोजित कराई जाने वाली एसएससी की परीक्षा में तकनीकी खराबी के कारण कई छात्रों व शिक्षकों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसएससी की ओर से परीक्षा का आयोजन दोबारा कराए जाने का फैसला लिया गया। बता दें, एसएससी के चेयरमैन एस. गोपालकृष्णन ने कहा है कि एसएससी की ओर से कुल 59,000 ऐसे उम्मीदवारों की पहचान की गई है, जिनके लिए 29 अगस्त को परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी। दरअसल इससे पहले एसएससी की परीक्षा टीसीएस द्वारा आयोजित कराई जाती थी। लेकिन जुलाई से एडुक्विटी को एसएससी की परीक्षा कराए जाने का टेंडर मिला, जिसके बाद परीक्षा में कई तकनीकी खामियों को देखते हुए छात्र और टीचर ने कंपनी के खिलाफ विरोद प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button