एसआई भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों की आंसुओं में पुकार

दौसा में एसआई भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थी परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने पांच साल की कड़ी मेहनत और ईमानदारी से सफलता पाई, लेकिन न्यायालय के एकपक्षीय निर्णय से उनका भविष्य संकट में है
एसआई भर्ती 2021 के चयनित अभ्यर्थियों ने शनिवार को अपने परिजनों संग कलेक्ट्रेट पहुंचकर आंसुओं के साथ न्याय की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निर्दोष चयनित उपनिरीक्षकों को न्याय दिलाने की मांग की। परिजनों का कहना था कि बच्चों ने इस भर्ती की तैयारी में जीवन के पाँच साल समर्पित किए और कड़ी मेहनत से सफलता पाई। चयन के बाद परिवारों की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ी, लेकिन न्यायालय के “एकपक्षीय निर्णय” से अभ्यर्थी और उनके परिवार गहरे मानसिक तनाव में हैं।
ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की गई कि निर्दोष युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए न्यायसंगत समाधान निकाला जाए। इस दौरान कन्हैयालाल, भरत मीना, रोहित, सचिन गुर्जर सहित कई चयनित अभ्यर्थी और उनके परिजन मौजूद रहे।