एशिया कप 2025 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर

अगले महीने यूएई में एशिया कप खेला जाना है और टीम इंडिया की नजरें इस अपने नाम करने पर हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा क्योंकि अगले साल इसी प्रारूप का वर्ल्ड कप है। इस एशिया कप से पहले सेलेक्शन कमेटी पसोपेश में है। इसका एक कारण है उन दो विकेटकीपरों की तलाश जो इस टीम का हिस्सा होंगे।
ऋषभ पंत को टी20 टीम के लिए नहीं गिना जा रहा है ये बात साफ हो गई है। ऐसे में अब सवाल ये है कि पंत नहीं तो कौन? एक नाम जो सबसे आगे है वो है संजू सैमसन। टी20 में भारत के लिए पिछली सीरीजों में दमदार खेल दिखाने वाले संजू इस फॉर्मेट के बड़े नाम है और जमकर रन बनाने का दम रखते हैं।
सैमसन के साथ कौन?
संजू का एशिया कप के लिए चुना जाना तय है। लेकिन सवाल अब यहां ये है कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर किसे चुना जाएगा? इस रेस में दो नाम हैं जिनके बारे में चर्चा हो सकती है। दोनों ही टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल के लिए जरिए अपनी हिटिंग एबलिटी को साबित कर चुके हैं। इनमें पहला नाम है जितेश शर्मा का।
आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलते हुए जितेश ने जमकर रन बनाए और फिनिशर की भूमिका निभाई। पिछले आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा थे और इस टीम को खिताब दिलाने में उनकी फिनिशर वाली काबिलियत काफी काम आई। जितेश की विकेटकीपिंग भी शानदार है और वह निचले क्रम में तेजी से रन भी बना सकते हैं। एशिया कप में दूसरे विकेटकीपर के दौर पर जितेश का नाम सबसे आगे चल रहा है। य़ानी देखा जाए तो संजू और जितेश का नाम टीम में लगभग तय है।
ये खिलाड़ी भी रेस में
जितेश शर्मा के अलावा एक और खिलाड़ी टीम में दूसरे विकेटकीपर की रेस में है और हैं संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स में खेलने वाले ध्रुल जुरैल। जुरैल टेस्ट में भी दूसरे विकेटकीपर के तौर पर खेलते हैं और टी20 में भी वह इस रेस में हैं। जुरैल में भी मैच फिनिश करने की काबिलियत है। आईपीएल में यह काम वह राजस्थान के लिए कर चुके हैं।