एशिया कप से पहले लड़खड़ाया पाकिस्तान

PAK vs AFG 4th T20I एशिया कप से पहले पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 18 रन से हराया। जादरान-अटल के अर्धशतक और स्पिन तिकड़ी के आगे पाकिस्तानी बैटर्स रन बनाने को संघर्ष करते नजर आए। मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 170 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी।
PAK vs AFG 4th T20I Match Report: अफगानिस्तान ने 2 सितंबर को ट्राई सीरीज के चौथे टी20I मैच में पाकिस्तान को 18 रन से मात दी। इस जीत में इब्राहिम जादरान (65) और सिदीकुल्लाह अतल (64) की शानदार अर्धशतकीय पारियों का अहम योगदान रहा। दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी अहम रही। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/5 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 151 रन ही बना सकी।
कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की फिरकी तिकड़ी ने मिलकर छह विकेट झटकेऔर पाकिस्तान की टीम को तहस-नहस कर दिया।
PAK vs AFG 4th T20I: अफगानिस्तान ने लिया बदला
दरअसल, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान (PAK vs AFG 4th T20I) के चौथे टी20I मैच में 170 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। फारूकी ने पहले ही ओवर में सैम अय्यूब को शून्य पर आउट कर दिया।
इसके बाद साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। फखर 25 रन बनाकर नबी की गेंद पर कैच थमा बैठे। कप्तान सलमान अली आगा को राशिद खान ने शानदार थ्रो से रन आउट कर पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ा दीं। वह महज 20 रन ही बना सके।
निचले क्रम पर हारिस राउफ ने जरूर 16 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर कोशिश की, लेकिन तब तक मैच अफगानिस्तान की पकड़ में आ चुका था। 17 ओवर तक पाकिस्तान सिर्फ 111/9 पर सिमट चुका था और आखिरी ओवरों में रन तेजी से बनाने की उनकी कोशिश नाकाम रही। अफगानिस्तान की तिकड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कुल मिलाकर 6 विकेट लिए और पाकिस्तान के बैटिग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
इससे पहले, अफगानिस्तान के ओपनर जादरान और अतल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी बनी। उनके अलावा टीम की तरफ से कोई भी बैटर 10 रन भी नहीं बना सका। अफगानिस्तान की टीम ने इस तरह निर्धारित 20 ओवर में 169 रन का स्कोर खड़ा किया।