एशिया कप में विराट कोहली हैं असली किंग, चाहे वनडे या टी20 का हो रिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और इसी कारण वह एशिया कप-2024 में दिखाई नहीं देंगे। हालांकि कोहली के बनाए गए रिकॉर्ड उनकी याद दिलाते रहेंगे। एशिया कप में रिकॉर्ड के मामले में कोहली किंग हैं फिर चाहे फॉर्मेट वनडे का हो या टी20 का।

विराट कोहली बेशक नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके बनाए गए रिकॉर्ड्स उनकी मौजूदगी का एहसास जरूर कराते रहेंगे। विराट को किंग कोहली कहा जाता है ये किंग का तमगा इस बल्लेबाज ने अपने दमदार खेल से हासिल किया है। वह जहां जाते हैं रिकॉर्ड्स बनाकर किंग बन जाते हैं। एशिया कप में भी वह किंग हैं।

विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं इसी साल मई में वह टेस्ट को भी अलविदा कह चुके हैं। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है तो ऐसे में कोहली इस बार खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

इस मामले में हैं नंबर बन
कोहली एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी से नाम कमा चुके हैं। एशिया कप वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाता है और इसका फैसला इसके बाद होने वाले आईसीसी इवेंट पर निर्भर करता है। खैर, फॉर्मेट चाहे कोई भी हो कोहली तो किंग हैं। वह किंग हैं एशिया कप में सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने के मामले में। कोहली के नाम एशिया कप में वनडे और टी20 दोनों में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड है।

कोहली ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक इसी एशिया कप में खेली थी जो उनका इस फॉर्मेट का बेस्ट स्कोर भी है। कोहली ने साल 2012 में खेले गए एशिया कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया है और 22 चौकों के अलावा एक छक्का मारा है। ये वनडे एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है।

वहीं टी20 में भी कोहली के नाम एशिया कप में सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड है। कोहली ने साल 2022 में आठ सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। ये टी20 एशिया कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर है। ये कोहली का 71वां इंटरनेशनल शतक भी था जिसके लिए उन्होंने चार साल तक का इंतजार किया था।

बाबर दूसरे नंबर पर
वनडे में कोहली के बाद किसी के नाम बेस्ट स्कोर है तो वह हैं पाकिस्तान के बाबर आजम। बाबर ने 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली थी। वहीं टी20 में भी बाबर के नाम दूसरा बेस्ट स्कोर है। हालांकि, ये बाबर पाकिस्तान के नहीं बल्कि हॉन्ग-कॉन्ग के बाबर हयात हैं जिन्होंने ओमान के खिलाफ साल 2016 में 122 रनों की पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button