एवेंजर्स थीम पर शाहरुख ने सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, देखें पार्टी की Inside Pics

हाल ही में शाहरुख ने अपने छोटे बेट अबराम का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस पार्टी की थीम पूरी तरह से एवेंजर्स के सभी सुपरहिट किरदारों पर आधारित थी। यहां पर स्पाइडर मैन से लेकर हल्क और थॉर से लेकर सुपरहीरो से पूरे हॉल को सजाया हुआ था। कुल मिलाकर इस चिल्लर पार्टी के लिए शाहरुख की मेहनत दिख रही थी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान अचानक से अपने मेकअप आर्टिस्ट की शादी में पहुंच जाते हैं। उन्हें ऐसे सामने देखकर वहां मौजूद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता। लोग उन्हें देखकर चीखने लगते हैं।

ये वीडिया शाहरुख के फैन पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि शाहरुख खान अचानक पीछे के गेट से एंट्री लेते हैं। शाहरुख इस दौरान ब्लैक कलर का सूट पहनकर पहुंचे थे। वो स्टेज पर चढ़ते हैं और दूल्हा और दुल्हन को बधाई देते हुए उन्हें हग करते हैं।

हाल ही में शाहरुख ने अपने छोटे बेट अबराम का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस पार्टी की थीम पूरी तरह से एवेंजर्स के सभी सुपरहिट किरदारों पर आधारित थी। यहां पर स्पाइडर मैन से लेकर हल्क और थॉर से लेकर सुपरहीरो से पूरे हॉल को सजाया हुआ था। कुल मिलाकर इस चिल्लर पार्टी के लिए शाहरुख की मेहनत दिख रही थी।

अबराम के बर्थडे में शाहरुख खान और गौरी का लुक देखते ही बन रहा था। इस दौरान शाहरुख ने कैजुअल लुक को कैरी करते हुए लाल और काले रंग की चैक शर्ट और काली कार्गो पैंट के साथ चश्मा लगाया। वहीं, गौरी खान भी इस पार्टी में गजब ढा रही थीं। गौरी ने डेनिम के साथ स्ट्रिप्स शॉल्डर कट टॉप पहना हुआ था।





